पिथौरागढ़ जिले के अंडर-16 खिलाड़ियों का ट्रायल 28 फरवरी को नैनी सैनी मे

[ad_1]

पिथौरागढ़ 21 फरवरी: क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखण्ड(सी. ए. यू.) संबद्ध बोर्ड ऑफ कन्ट्रोल क्रिकेट इन इंडिया(बीसीसीआई ) के दिशा निर्देशन मे विजय मर्चेन्ट क्रिकेट ट्रॉफी अंडर-16 के ट्रायल आगामी 28 फरवरी 2021 को द एथलीट होम क्रिकेट एकेडमी नैनी सैनी मे आयोजित किये जायेंगे।

पिथौरागढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश जोशी ने बताया कि खिलाड़ियों के लिए ये सुनहरा अवसर है। ट्रायल से खिलाड़ियों को चयन कर जनपद की टीम बनायी जाएगी जो जोनल मैच खेलने जाएगी। एसोसिएशन के सचिव उमेश चन्द्र जोशी ने बताया कि जो खिलाड़ी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन से छूट गये है वो ऑफलाइन भी रजिस्ट्रेशन करा सकते है उन्हें मूल जन्म प्रमाण पत्र, स्थाई निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, मार्गशीट ,(एक सेट फ़ोटो कॉपी) लेकर आना अनिवार्य है।

ऑफलाइन के संदर्भ में शोभित पाण्डेय (9557395296)से कार्यालय निकट कमल बारात घर (लिंक रोड पिथोरागढ़) मै संपर्क कर अपना ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखण्ड अंडर-16 की चयन प्रकिर्या(कुमाऊं मंडल एवं गढ़वाल मंडल) मे आयोजित करा रही है, जिससे राज्य की टीम हेतु चयन किया जाएगा। ट्रायल कोविड-19 की गाइड लाइन्स के आधार पर करायी जायेगी जिसके लिये सभी खिलाड़ियों को कोविड 19 की गाइड लाइन्स का पालन करना अनिवार्य है। सभी प्रतिभागी क्रिकेट किट ,पानी बोतल, खाद्य सामग्री अवश्य साथ लेकर आएं।

[ad_2]

Source link

Related posts

जिला सीनियर क्रिकेट लीग संघर्ष पूर्ण मैच में वीजी स्पोर्टस ने प्रकाश स्पोर्टस को चार विकेट से हराया

हरिद्वार जिला क्रिकेट लीग में एसआईसीए, केएलसीए व रुड़की रॉयल क्रिकेट एकेडमी विजयी

देहरादून जिला अंडर-19 लीग में सोशल बलूनी सीए, आर्यन सीए, दून स्टार सीए और दून सीए विजयी