पूर्णिया जिला सब जूनियर डिवीज़न लीग में डी तेजेश्वनी शर्मा क्लब और डी ए पी एस स्कूल विजयी

पूर्णिया 21 फरवरी: को स्थानीय डी एस ए मैदान मैं स्वर्गीय जय सिंह 41वा जिला क्रिकेट लीग का पहले सत्र में  चौथा सब जूनियर का मैच तेजेश्वनी शर्मा क्रिकेट क्लब बनाम ग्लैक्सी स्पोर्ट्स महिला के बीच खेला गया. जिसमे गलक्सी स्पोर्ट्स महिला ने टॉस जीत कर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया ।

तेजेश्वनी शर्मा क्रिकेट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 05 विकेट खो कर 205 रन बनाए । तेजेश्वनी शर्मा क्लब के बल्लेबाज ब्रजेश ने 85 रन एवं आदर्श ने 39 रन बनाए । गेंदबाजी मैं गलक्सी स्पोर्ट्स महिला के तरफ से स्वाली घोष ने 4 ओवर मैं 36 रन देकर 02 विकेट एवम ज्योती कुमारी ने 4 ओवर में 36 रन देकर 01 विकेट चटकाया।

205 रन लक्ष्य का पीछा करने उतरी गलेक्सी स्पोर्ट्स महिला ने 17.1 ओवर  10 विकेट खो कर 77 रन बना सकी । गलेक्सी स्पोर्ट्स महिला के तरफ से बल्लेबाजी में ज्योति कुमारी ने 23 रन, कोमल ने 13 रन बनाया । गेंदबाजी में तेजेश्वनी शर्मा क्लब की तरफ से सुदीप ने 4 ओवर में 07 रन देकर 04 विकेट एवं ब्रजेश ने 4 ओवर में  21 रन देकर 02 विकेट लिया । इस प्रकार डी तेजेश्वनी शर्मा क्लब ने 128 रन से जीत कर 2 अंक हासिल किया।

इसलिए मैच के प्लेयर ऑफ़ द मैच तेजेश्वनी शर्मा क्लब के आल राउंडर ब्रजेश बने ।निर्णायक की भूमिका मैं करण एवं जिया उल स्कोरर अबू बकर थे।

आज का दूसरा दूसरा मैच  जॉनी किड्स क्रिकेट क्लब बनाम डी ए पी एस स्कूल के बीच खेला गया । जिसमे डी ए पी एस स्कूल ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया । डी ए पी एस स्कूल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर में  10 विकेट खो कर 192 रन ही बना सकी । डी ए पी एस स्कूल के तरफ से बल्लेबाजी में  बादल ने 65 रन एवं दिवाकर ने 31 रन बनाए । जबकि गेंदबाजी मैं जॉनी किड्स की तरफ से अज़हर ने 5 ओवर 30 रन देकर 02 विकेट एवं सहज़र ने 5 ओवर में  42 रन देकर 02 विकेट लिया ।

192 रन का लक्ष्य का पीछा करने उतरी जॉनी किड्स ने 22.3 ओवर में  09 विकेट खोकर 135 रन ही बना सकी । जॉनी किड्स के तरफ से बल्लेबाजी में ताबिश हलील पाशा ने 41 रन एवं दिलशाद ने 22 रन बनाए । गेंदबाजी में डी ए पी एस स्कूल के तरफ से सुमित ने 2 ओवर मैं 14 रन देकर 02 विकेट एवं अभूदय ने 5 ओवर मैं 33 रन देकर 02 विकेट हासिल किया । डी ए पी एस स्कूल इस मैच को 57 रन से जीत कर 2 अंक हासिल किया ।प्लेयर ऑफ़ द मैच डी ए पी एस स्कूल के बल्लेबाज बादल बने।निर्णायक मैं काजल पोद्दार एवं जिया उल स्कोरर अबू बकर ।

मौके पर  संघ क अध्यक्ष डॉ समी अहमद, सचिव गौतम चौधरी, अम्बुज सिंह, डी ए पी एस स्कूल के निदेशक अली खान,किशोर यादव, मनोहर कुमार ,राजेश बैठा, संघ के संयुक्त सचिव बिजय कुमार, कोषाध्यक्ष मंजीत राज, दीगविजय, विमल मुकेश,सरजील अशर, विनोद जी , आदि उपस्तिथ थे ।

ग्रीन वैली मैं आज होने वाले मैच रद्द कर दिया गया ।
आज होने वाले पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ का बैठक बहुत से क्लब के अध्यक्ष /सचिव की उपस्थित नहीं होने के करण रद्द कर दी गई, अगले आदेश तक के लिए । पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष ने ये कहाँ के कोई भी क्लब अध्यक्ष /सचिव अगर 2 मीटिंग में  नहीं आते है तो उनका वोट करने का अधिकार से बंचित किया जायेगा ।

ल का मैच सब जूनियर पहला मैच डी ए पी एस स्कूल बनाम एचिवेर बुल
दूसरा मैच जूनियर डिवीज़न का ब्राइट स्टार जूनियर बनाम न्यू आल राउंडर क्रिकेट क्लब

Related posts

अरवल जिला क्रिकेट अकादमी के द्वारा एकदिवसीय मेडिकल कैम्प का किया गया आयोजन।

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग में लाल बहादुर शास्त्री सीसी एवं करबिगैया सीसी जीता

पटना अंडर-16 टीम में बसावन पार्क क्रिकेट अकादमी के आर्यवीर व अयांश का चयन