अररिया जिला लीग: अजित के शतक और अंकित के अर्धशतक से काली मंदिर क्रिकेट क्लब सुपर लीग में पहुंचा।

अररिया 22 फरवरी : 30वां अररिया जिला क्रिकेट लीग चैंपियनशिप भागीरथी गंगा ट्रॉफी का 45 वां मैच अररिया क्रिकेट एकेडमी और काली मंदिर क्रिकेट क्लब के बीच नेताजी सुभाष स्टेडियम में खेला गया।

30 -30 ओवरों के इस मैच में काली मंदिर ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 30ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 346 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जिसमें अजीत कुमार ने 118 रन अंकित कुमार ने 98 अभिनव ने 47 रनों का योगदान दिया।अररिया क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए गौरव कुमार ने दो आदर्श ने एक आकाश ने 1 विकेट लिए।

जबाबी पारी खेलने उतरी अररिया क्रिकेट एकेडमी ने काफी संघर्ष किया परंतु 30 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 175 रन ही बना पाए अपनी टीम की ओर से खेलते हुए जय अहमद ने 66 गौरव झा ने 41 गौरव कुमार ने 28 रन बनाए। काली मंदिर की ओर से गेंदबाजी करते हुए लव, अजीत, आशीष ने एक-एक विकेट लिए। मैच के निर्णायक अशोक मिश्रा व जयप्रकाश गुप्ता थे स्कोरिंग का कार्य अरशद ने किया।

आज के मैच के मुख्य अतिथि डॉक्टर सावन कुमार मौजूद थे उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया उन्हें अररिया जिला क्रिकेट संघ की ओर से मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया तत्पश्चात खेल विधिवत रूप से शुरू हुई इस अवसर पर सत्येंद्रनाथ शरण सचिव ओम प्रकाश जयसवाल गोपेश सिन्हा अनामी शंकर चांद आजमी जयप्रकाश जयसवाल वकार अहमद राकेश यादव ग्राउंड्स मैन राजेश कुमार आदि मौजूद थे ।

Related posts

अरवल जिला क्रिकेट अकादमी के द्वारा एकदिवसीय मेडिकल कैम्प का किया गया आयोजन।

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग में लाल बहादुर शास्त्री सीसी एवं करबिगैया सीसी जीता

पटना अंडर-16 टीम में बसावन पार्क क्रिकेट अकादमी के आर्यवीर व अयांश का चयन