सहरसा जिला सीनियर लीग:फ्रेंड्स एलेवन सीसी ने एन.आई.सी.सी सिटनाबाद को 51 रनों से पराजित किया

सहरसा 22 फरवरी: सहरसा जिला क्रिकेट संघ द्वारा पटेल मैदान में आयोजित रणधीर वर्मा मेमोरियल सीनियर डिवीज़न जिला क्रिकेट लीग 2020-21 का आज का मैच फ्रेंड्स एलेवन क्रिकेट क्लब सहरसा एवं एन आई सी सी सिटनाबाद के बीच खेला गया।

मैच का शुभारंभ सहरसा जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष ब्रहमदेव कामत द्वारा दोनों ही टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया। फ्रेंड्स एलेवन क्रिकेट क्लब के कप्तान अंशु ने टॉस जीतकर पहले बल्लेवाजी करने का निर्णय लिया।पहले बल्लेवाजी करते हुए फ्रेंड्स एलेवन ने 33.2 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर सौरभ के 40 रन(58 बॉल),अंशु के 45 रन(31 बॉल),सत्यम के 40 रन (46 रन),अनंत के 20 रन (11 बॉल) की सहायता से 208 रन बनाया।

जिसके जवाब में एन आई सी सी सिटनाबाद ने 31.2 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर सत्यम के 34 रन (47 बॉल),साकेत के 26 रन (15 बॉल),लकी के 16 रन (14 बॉल) की सहायता से 157 रन ही बना सकी।इस प्रकार फ्रेंड्स एलेवन क्रिकेट क्लब,सहरसा ने एन आई सी सी सिटनाबाद को 51 रनों से पराजित किया। फ्रेंड्स एलेवन क्रिकेट क्लब की ओर से सौरभ ने 7 ओवर में 28 रन देकर 4 विकेट,अंशु ने 7 ओवर में 13 रन देकर 3 विकेट,अनिकेत ने 3.2 ओवर में 10 रन देकर 1 विकेट प्राप्त किया जबकि एन आई सी सी सिटनाबाद की ओर से अंटोनी ने 7 ओवर में 41 रन देकर 2 विकेट,साकेत ने 7 ओवर में 36 रन देकर 2 विकेट तथा लकी ने 6.2 ओवर में 32 रन देकर 2 विकेट प्राप्त किया।आज के मैच के निर्णायक बीसीए पैनल के रजनीश कुमार एवं दीपक तथा स्कोरर पुरुष्कर थे।

आज के मैच में सहरसा जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष ब्रहमदेव कामत,उपाध्यक्ष मसूद आलम,सचिव बादल कुमार,संयुक्त सचिव राजेश कुमार सिंह,कोषाध्यक्ष सुभाष कुमार एवं अशोक मिश्रा, दिनेश कुमार सिंह पिंटू,बिश्वनाथ कुमार,पंकज कुमार ठाकुर,शैलेश झा,मनोरंजन कुमार सिंह,शशिभूषण कुमार,नसीम आलम,सानू,प्रभाष कुमार,निलेन्दु झा,बादल रॉय इत्यादि उपस्थित थे।मैच के सफल संचालन में सागर कुमार,सचिन,नीतीश,दीपक,रोहित,शीतांशु कुमार,मनीष इत्यादि का सराहनीय योगदान रहा।

Related posts

अल्फा डिकॉथलन प्रीमियर लीग अंडर-15 कप सीजन-2 का आगाज 29 मई

बॉल बैडमिंटन प्रशिक्षण शिविर में नवोदित खिलाड़ियों को दिये जा रहे टिप्स

पटना वीमेंस क्रिकेट लीग : शिखा सिंह ने जमाया शतक, ज्योति सीसी व आबदीन इलेवन विजयी