पौड़ी अंडर-16 खिलाड़ियों का ट्रायल सम्पन्न ,ट्रायल से कुल 24 खिलाडी हुई चयनित ,देखे नाम

[ad_1]

पौड़ी 24 फरवरी: 21 व 22 फरवरी को क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ पौड़ी की अंडर-16 वर्ग की चयन ट्रायल एमकेविएन क्रिकेट एकेडमी कोटद्वार ग्राउंड में सम्पन्न हुई। चयन प्रक्रिया का शुभारंभ क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ पौड़ी के अध्यक्ष जसवीर बिष्ट , सचिव आशीष रावत जी व एमकेविएन एकेडमी के प्रबंध निदेशक प्रकाश चन्द्र कोठारी द्वारा एसोसिएशन के अन्य पदाधिकारियों व समस्त प्रतिभागियों की उपस्थिति में किया गया।

चयन प्रक्रिया के दौरान उत्तराखंड शासन, BCCI व CAU के द्वारा जारी गाइडलाइंस का पालन किया गया। प्रतिभागियों व उपस्थित अन्य पदाधिकारियों/कार्यकर्ताओं के लिए सैनिटाइजर, मास्क के प्रयोग, थर्मल स्कैनिंग व हेल्थ चेकअप की व्यवस्था की गई। प्रशासन द्वारा भेजी गई स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ चिकित्सकों की टीम द्वारा समस्त प्रतिभागियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। चयन प्रक्रिया के दौरान प्रतिभागियों के लिए पैक्ड रिफ्रेशमेंट, ड्राई फ्रूट्स व पैकेज्ड वाटर की व्यवस्था की गई।

अंडर-16 वर्ग की ट्रायल 2 दिन के ट्रायल के बाद इन खिलाड़ियों का हुआ चयन

  1. संयम चौहान,
  2. अनुराग रावत,
  3. शशांक पंत,
  4. यश रावत,
  5. ऋषभ डोभाल,
  6. शुभम नैथानी,
  7. राहुल रावत,
  8. शौर्य अग्रवाल,
  9. सार्थक रावत,
  10. आर्यन गुसाईं,
  11. श्रेयांश घिल्डियाल,
  12. राहुल रावत,
  13. प्रत्यक्ष नेगी,
  14. प्रशांत राणा,
  15. आदित्य ध्यानी,
  16. अखिल सिंह रावत,
  17. प्रदीप रावत,
  18. प्रियांशु नेगी,
  19. अंश सजवाण,
  20. आयुष भारद्वाज,
  21. अक्षरांश व
  22. गौरव नेगी

स्टैंड बाई 

  1. अंशुल रावत
  2. अभिनव भारद्वाज

चयन प्रक्रिया के अंत में श्री प्रकाश चन्द्र कोठारी, ऑब्जर्वर श्री सतपाल सिंह, चयनकर्ताओं श्री उपेंद्र रावत, श्री नवीन बसंत व श्री अविनाश नेगी को CAP के पदाधिकारियों द्वारा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। चयन प्रक्रिया के दौरान एसोसिएशन के अध्यक्ष व सचिव के अतिरिक्त कोऑर्डिनेटर जगतराम डबराल, सदस्यों दीपक बड़थ्वाल, गजेंद्र नेगी, सुधांशु नेगी व हेड ऑपरेशन्स विवेक ध्यानी, द्वारा अपना सहयोग दिया गया।

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ पौड़ी इस आयोजन को सफल बनाने में सहयोगी उमेन्द्र बडोला, अजेश कुमार, MKVN एकेडमी के अध्यक्ष जितेंद्र डोबरियाल, कोच विपिन रावत जी, जदली जी, गुसाईं जी का विशेष धन्यवाद देता है।

[ad_2]

Source link

Related posts

जिला सीनियर क्रिकेट लीग संघर्ष पूर्ण मैच में वीजी स्पोर्टस ने प्रकाश स्पोर्टस को चार विकेट से हराया

हरिद्वार जिला क्रिकेट लीग में एसआईसीए, केएलसीए व रुड़की रॉयल क्रिकेट एकेडमी विजयी

देहरादून जिला अंडर-19 लीग में सोशल बलूनी सीए, आर्यन सीए, दून स्टार सीए और दून सीए विजयी