अंडर-19 खिलाड़ियों को बीसीए से रजिस्ट्रेशन के लिए अंतिम मौका 25 फरवरी तक: कुमार अरविन्द

पटना 23 फरवरी: बिहार क्रिकेट संघ के कार्यकारी सचिव कुमार अरविंद ने बीसीए से मान्यता प्राप्त सभी
जिला संघों के पदाधिकारियों को सूचित करते हुए कहा है कि अपने जिले के अंडर-19 वर्ग के खिलाड़ियों को बीसीए के पोर्टल पर पंजीकरण सुनिश्चित कर लें। बिहार क्रिकेट संघ का पोर्टल 22 फरवरी से 25 फरवरी 2021 को संध्या 5:00 तक खुली रहेगी।

वैसे खिलाड़ी जो किसी प्रकार के असमंजस या बहकावे में आकर अभी तक बिहार क्रिकेट एसोसिएशन से संबद्ध रखने वाली मूल जिला इकाई से जो अपना निबंधन नहीं करवाए हैं।वैसे खिलाड़ी अपना निबंधन बिहार क्रिकेट संघ से मान्यता प्राप्त मूल जिला इकाई के पदाधिकारियों से संपर्क स्थापित कर निबंधन करा लें।

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन से संबद्धता रखने वाले मूल जिला संघों की सूची बीसीए की अधिकृत वेबसाइट www.biharcricketassociation.com से सुनिश्चित कर लें। जिला इकाई से गैर पंजीकृत किसी भी खिलाड़ी को बिहार क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित होने वाली अंडर-19 वर्ग के चयन प्रक्रिया में शामिल नहीं किया जाएगा। जिसकी विस्तृत जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बीसीए मीडिया कमेटी के संयोजक कृष्णा पटेल ने दी।

Related posts

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग में  लाल बहादुर शास्त्री क्रिकेट क्लब एवं पायनियर क्रिकेट क्लब विजयी

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में पूर्णिया बना जोनल चैंपियन

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।