गुरुकुल लखीसराय को 73 रनों से हराकर एनवाईके पटना फाइनल में ।

पटना 24 फरवरी: वाईसीसी द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का आज पहला सेमीफाइनल मुकाबला एनवाईके पटना और गुरुकुल लखीसराय के बीच खेला ।

टॉस एनवाईके पटना ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया।पहले बल्लेबाजी करने उतरी एनवाईके पटना की टीम 29.2 ओवर में 201 रन बनाकर ऑल आउट हो गई जिसमें सचिन 24 रन,रौशन 61 रन,हर्षवर्धन 44 रन बनाया।गेंदबाजी में गुरुकुल लखीसराय के गेंदबाज सचिन और रंजन ने तीन- तीन विकेट,ऋतिक दो विकेट झटके।

हर्षवर्धन को मैन ऑफ़ द मैच गंगासराय के मुखिया प्रतियाशी सौरव कुमार देते हुए

जबाब में बल्लेबाजी करते हुए गुरुकुल लखीसराय के बल्लेबाज अभिषेक के 53 रन,विप्रो के 41 और सन्नी के 21 रनों के मदद से पूरी टीम 28.2 ओवर में 128 रन बनाकर ढ़ेर हो गई। गेंदबाजी में पटना के हैप्पी,मुकेश ने तीन-तीन तथा हर्षवर्धन ने दो विकेट चटकाए। इस तरह एनवाईके पटना की टीम इस मुकाबले को 73 रनों से पराजित कर फाइनल में प्रवेश कर गया। मैन ऑफ द मैच हर्षवर्धन को 51 रन और 2 विकेट के लिए चुना गया।

आज के मुकाबले में बीसीए पैनल के अम्पायर लक्ष्यमंथन और सुनील सिंह थे जबकि स्कोरर में राजकेशव कुमार (गोलू) थे। कॉमेंटेटर के रूप में अजित कुमार,गोल्डन कुमार और अनंत कुमार ने भूमिका निभाई।

Related posts

दिल्ली पब्लिक स्कूल पटना ईस्ट में दो दिवसीय अंतर वि‌द्यालय शतरंज प्रतियोगिता का शुभारंभ

समर लीग अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट में एस के पी सिक्सर जीता

पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग:करबिगहिया सीसी के रेहान खान का दोहरा शतक,