सहरसा जिला सीनियर लीग:फ्रेंड्स क्रिकेट एकेडमी ने एन आई सी सी,सिटनाबाद को हराया

सहरसा 24 फरवरी: सहरसा जिला क्रिकेट संघ द्वारा पटेल मैदान में आयोजित रणधीर वर्मा मेमोरियल सीनियर डिवीज़न जिला क्रिकेट लीग 2020-21 का आज का मैच फ्रेंड्स क्रिकेट एकेडमी एवं एन आई सी सी,सीटानाबाद के बीच खेला गया।

जिसमें फ्रेंड्स क्रिकेट एकेडमी के कप्तान रितेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेवाजी करते हुए 22.2 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर स्नेहिल के 24 रन (23 बॉल),सचिन के 15 रन (19 बॉल),रोहित के 14 रन (19 बॉल),पुरुष्कर के 11 रन(29 बॉल) की सहायता से 120 रन बनाया।एन आई सी सी की ओर से लकी ने 5.2 ओवर में 24 रन देकर 4 विकेट,साकेत ने 6 ओवर में 28 रन देकर 2 विकेट,मार्शल ने 6 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट,अभिषेक ने 5 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट प्राप्त किया।

जिसके जवाब में एन आई सी सी सिटनाबाद ने 29.2 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर सत्यम के 20 रन(44 बॉल),दीपक के 18 रन (24 बॉल),अभिषेक के 17 रन (41 बॉल) की सहायता से 109 रन बनाया।फ्रेंड्स क्रिकेट एकेडमी की ओर से रितेश ने 6 ओवर में 10 रन देकर 3 विकेट,6 ओवर में 13 रन देकर 2 विकेट, सचिन, पुरुष्कर एवं न्यूटन ने 1-1 विकेट प्राप्त किया।

इस प्रकार फ्रेंड्स क्रिकेट एकेडमी ने एन आई सी सी,सिटनाबाद को 11 रनों से पराजित किया। आज के मैच के निर्णायक बिश्वनाथ कुमार एवं नीतीश तथा स्कोरर शारिक थे।

आज के मैच में सहरसा जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष ब्रहमदेव कामत,उपाध्यक्ष मसूद आलम,सचिव बादल कुमार,संयुक्त सचिव राजेश कुमार सिंह,कोषाध्यक्ष सुभाष कुमार एवं दिनेश कुमार सिंह पिंटू,शैलेश झा,मनोरंजन कुमार सिंह,शशिभूषण कुमार,पंकज कुमार ठाकुर, अशोक मिश्रा, असफहान खान,बिपुल कुमार,नसीम आलम,बिश्वजीत बनर्जी थे।मैच के सफल आयोजन में शारिक, अनंत,मनीष,कुणाल,शीतांशु,सत्यम इत्यादि का सराहनीय योगदान रहा।

Related posts

पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में वाईसीसी की टीम जीती

33वीं राष्ट्रीय सबजूनियर बालिका कबड्डी चैंपियनशिप 31 मार्च से, आयोजन की तैयारी जोरों पर

मुजफ्फरपुर चैलेंजर ट्रॉफी 13 मार्च से,कार्यक्रम घोषित