लखीसराय जिला क्रिकेट लीग में पी.सी.सी पिपरिया ने बी.सी.सी शोभिनी को 4 विकेट से हराया

लखीसराय 26 फरवरी: लखीसराय जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित लीग मैच ग्रुप c का दूसरा मैच बी सी सी शोभिनी और पी सी सी पिपरिया के बीच खेला गया।

शोभिनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 29.4 ओवर में 147 रनों पे ढेर हो गयी ।शोभिनी की और से नीरज गौतम ने 18 बॉल खेलकर 29 रनों की पारी खेली और रंजीत यादव ने 29 बॉल खेलकर 22 रनों की पारी खेली और प्रवीण सिंह ने 17 बॉल खेलकर 31 रनों की आतिसी पारी खेली । और इस तरह से पी सी सी को 148 रनों के लक्ष्य दिया । पिपरिया की और से गेंदबाजी करते हुए इरशाद ने 05 ओवर में 01 मेडन 12 रन देकर 01 विकेट लिए और कुलदीप ने 05 ओवर में 16 रन देकर 03 विकेट लिए और शिवम राज ने 05 ओवर में 34 रन देकर 03 विकेट लिए ।

पी सी सी पिपरिया की टीम बलेबाज़ी करने उतरी 24.1 ओवरों में 06 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया । पिपरिया की और बलेबाज़ी करते हुए आदित्य ने 38 बॉल खेलकर शानदार 65 रनों की पारी खेली जिसमे 06 चौका और 05 छक्का सामिल थे और शिवम ने 34 बॉल खेलकर 16 रनों की पारी खेली । और शोभिनी की और से गेंदबाज़ी करते हुए प्रशांत ने 05 ओवर में 33 रन देकर 03 विकेट लिए और प्रवीण ने 05 ओवर में 01 मेडन और 29 रन देकर 02 विकेट लिए।

इस तरह से पी सी सी पिपरिया ने इस मैच को 04 विकेट से जीत लिया और इस मैच के मैन ऑफ द मैच आदित्य को चुना गया । और इस मैच के निर्णायक गौरव कुमार और कन्हैया कुमार की अहम भूमिका रही और स्कोरर निखिल राज की अहम भूमिका रही ।

Related posts

पीडीसीए लीग में बीएचपीसीएल के यशस्वी शुक्ला का दोहरा शतक

बिहार सीनियर अंतरजिला क्रिकेट के रोमांचक मुकाबले में पूर्णिया ने कटिहार को 07 रनो से हराया।

पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में सत्यम झा का शतक