कुसुम राज मनीअम अंडर-14 इंटर स्कूल क्रिकेट चैंपियनशिप आगामी 8 मार्च से पटना में।

पटना 28 फरवरी: आगामी 8 मार्च से आयोजित होने जा रही कुसुम राज मनीअम कप अंडर -14 इंटर स्कूल क्रिकेट चैंपियनशिप के विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों फर ईनामों की बरसात होगी। उपर्युक्त जानकारी प्रायोजक कुसुम राज मनीअम पब्लिक स्कूल मोरियावां ( बिक्रम) के निदेशक सह  आयोजन अध्यक्ष डॉ. अमरेंद्र कुमार अमरेश ने दी।

उन्होंने कहा कि मोइनुल हक स्टेडियम के बाहरी परिसर स्थित साई ग्राउंड पर इस चैंपियनशिप के मैच होंगे।गोलघर मीडिया वेंचर्स के बैनर तले आयोजित होने जा रही इस चैंपियनशिप की सफलता हेतु संतोष तिवारी को आयोजन सचिव बनाया गया। चैंपियनशिप में 24 टीम हिस्सा लेंगी।नॉकआउट पद्धति में आयोजित इस चैंपियनशिप में प्रतिदिन एक मैच 30-30 ओवर के होंगे। सभी टीम को 30 ओवर फेंकने के लिए दो धंटे का समय दिया जाएगा। वाइड गेंद फेंकने पर विपक्षी टीम को दो रन दिया।जाएगा। प्रतिदिन उम्दा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।

इस चैंपियनशिप में भाग लेने हेतु 6 मार्च अंतिम तिथि निर्धारित  की गई है। भाग लेने को इच्छुक टीमें आयोजन सचिव संतोष तिवारी से मोइनुल हक स्टेडियम परिसर या मो.न. 7480954549 फर संपर्क कर सकते है। सभी प्रतिभागी टीम के प्रबंधन को मैच के दौरान अंपायर द्वारा उम्र सत्यापन हेतु आधार. कार्ड  मांगने पर प्रस्तुत करना होगा।

Related posts

पीडीसीए लीग में बीएचपीसीएल के यशस्वी शुक्ला का दोहरा शतक

बिहार सीनियर अंतरजिला क्रिकेट के रोमांचक मुकाबले में पूर्णिया ने कटिहार को 07 रनो से हराया।

पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में सत्यम झा का शतक