अगर भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुँचा तो एशिया कप होगा स्थगित: एहसान मनी(पीसीबी चेयरमैन)

कराची 1 मार्च: पीसीबी चैयरमैन एहसान मनी ने कहा है कि भारत अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचता है तो एशिया कप 202 को स्थगित किया जा सकता है। बता दें कि एशिया कप का आयोजन इस साल श्रीलंका में जून माह में होना है जबकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला भी 18 से 22 जून तक लंदन के लॉर्डस मैदान पर खेला जाएगा.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन एहसान मनी ने कराची में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, “एशिया कप को पिछले साल होना था, लेकिन इसे 2021 के लिए स्थगित किया गया था. मौजूदा स्थिति में ऐसा लगता है कि यह इस साल नहीं कराया जा सकता है, क्योंकि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भी जून में होना है. श्रीलंका ने कहा है कि वह जून में इस टूर्नामेंट को कराने की कोशिश करेगा। उन्होंने आगे कहा, “दोनों टूर्नामेंट के बीच तारीखों में टकराव हो रहा है. हमें लगता है कि एशिया कप का आयोजन नहीं हो पाएगा और इसे 2023 तक स्थगित कर देना चाहिए।

आपको बता दें कि एशिया कप का आयोजन पिछले साल सिंतबर में होना सुनिश्चित था लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसे स्थगित किया। एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान को करनी थी लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सुरक्षा कारणों का हवाला देकर इसका आयोजन स्थल बदलने की अपील की थी।

 

Related posts

के.एस भरत के नाबाद 116 रनो की शतकीय पारी से भारत ए टीम ने इंग्लैंड लायंस के ख़िलाफ़ मैच कराया ड्रॉ

कभी दुश्मन कभी दोस्त ,विराट को लेकर नवीन उल हक़ ने क्या कहा

बिहार के सन्नी ने तिमोर-लेस्ते इंटरनेशनल क्रिकेट लीग में शानदार प्रदर्शन से बनाई अपनी पहचान,