इंटर स्कूल वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट में सौरभ और कुमुद के शानदार बल्लेबाजी से एसएसआर पटना विजयी

सारण 3 मार्च: त्रिशूल क्रिकेट एकेडमी के तत्वाधान में आयोजित इंटर स्कूल वनडे वाइट बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट में खेले गए आज के मुकाबले में एसएसआर दीघा पटना ने ट्रम्फेट क्रिकेट एकेडमी पटना को 55 रनो से पराजित किया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एसएसआर के बल्लेबाज विश्व सौरभ और कुमुद ने शानदार बल्लेबाजी की और अपने टीम का स्कोर 30 ओवर में 6 विकेट खोकर 262 रन तक पहुंचने में मदद किया। जिसमे विश्व सौरभ ने शानदार 91 रन बनाया एक मौका था की वह शतक लगा सकते थे पर 9 रन पहले आउट हो गए। इसके अलावे कुमुद ने भी शानदार पारी खेला और 74 रनो का स्कोर बनाया। गेंदबाजी में अनिल ने तीन विकेट झटका।

जबाब में बल्लेबाजी करने उत्तरी ट्रम्फेट क्रिकेक्ट एकेडमी की टीम 22.3 ओवर में 207 रन बनाकर ढेर हो गया। जिसमे साकेत 37 रन और सत्यम ने 34 रन बनाया। गेंदबाजी करते हुए अंकित और सूरज को तीन तीन विकेट मिला .शानदार पारी के लिए विश्व सौरभ को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया जबकि सूरज को बेस्ट प्लयेर ऑफ़ द मैच और अंकित को बेस्ट बॉलर का अवार्ड मिला .

 

Related posts

पीडीसीए लीग में बीएचपीसीएल के यशस्वी शुक्ला का दोहरा शतक

बिहार सीनियर अंतरजिला क्रिकेट के रोमांचक मुकाबले में पूर्णिया ने कटिहार को 07 रनो से हराया।

पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में सत्यम झा का शतक