घरेलू सत्र 2021 के लिए उधमसिंह नगर के क्रिकेट खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू।

[ad_1]

उधमसिंह नगर 5 मार्च: क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की जिला इकाई क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ उधम सिंह नगर घरेलू सत्र 2021 के लिए सीनियर वर्ग और अंडर-19 वर्ग की जिला क्रिकेट लीग प्रतियोगिता हेतु खिलाड़ियों के पंजीकरण आरंभ हो चुके हैं जैसे कि क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड इस वर्ष क्रिकेट क्लबों के माध्यम से खिलाड़ियों का पंजीकरण किया जाना है ।

जिला उधम सिंह नगर में 28 क्रिकेट क्लबों ने अपना पंजीकरण क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ उधम सिंह नगर के के अंतर्गत कराया गया है ।अब खिलाड़ियों को अपना पंजीकरण क्रिकेट क्लब के अंतर्गत कराना होगा उसके पश्चात मार्च अंतिम सप्ताहऔर अप्रैल में जिला क्रिकेट लीग प्रतियोगिता होने की संभावना है।

इसकी तैयारियां क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ उधम सिंह नगर की एक आयोजन समिति का गठन किया गया है जो इसकी तैयारियों में लग चुकी है। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ उधम सिंह नगर के जिला अध्यक्ष अजय तिवारी जी ने बताया है कि जिला क्रिकेट लीग प्रतियोगिता तैयारियां शुरू कर दी गई है और एक बड़े स्तर पर जिला क्रिकेट लीग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा ।

अभी तक पूरे जिले में 29 क्रिकेट क्लब/ एकेडमी और स्कूलों ने अपना पंजीकरण कराया है । 10 मार्च तक खिलाड़ियों के पंजीकरण की प्रक्रिया इन क्लबों के माध्यम से गतिमान है ।खिलाड़ियों की पंजीकरण की अंतिम तिथि 10 मार्च रखी गई है सभी खिलाड़ियों से अनुरोध है कि 10 मार्च तक अपना पंजीकरण विभिन्न क्लबों के माध्यम से करा सकते हैं। खिलाड़ियों के पंजीकरण होने के पश्चात जिला क्रिकेट लीग प्रतियोगिता हेतु टीमों के ग्रुप बनाने के पश्चात जिला क्रिकेट लीग प्रतियोगिताओं के आयोजन किया जाएगा ।

उन्होंने बताया है जिला उधम सिंह नगर में विभिन्न विभिन्न विकास खंडों में क्लबों के नाम इस प्रकार हैं

खटीमा ब्लॉक
1-नोजगे क्रिकेट एकेडमी ,चालू बेटा खटीमा
2-डायमंड क्रिकेट क्लब, घोसी कुआं भट्टा खटीमा
3-गुरुकुल क्रिकेट एकेडमी ,चिंकी खटीमा
सितारगंज ब्लॉक
1-महिंद्रा क्रिकेट एकेडमी सितारगंज
2-विश्वनाथ क्रिकेट क्लब सितारगंज
3-शक्तिफार्म क्रिकेट क्लब, शक्तिफार्म सितारगंज
रुद्रपुर ब्लाक
1-एनकेबी क्रिकेट क्लब रुद्रपुर
2-डीपीएस क्रिकेट एंड स्पोर्ट्स अकैडमी रुद्रपुर
3-रुद्रपुर क्रिकेट क्लब रुद्रपुर
4-रूद्र लायंस क्रिकेट अकैडमी रूद्रपुर
5-गुरुकुल फन क्लब किच्छा
6-एमेनिटी पब्लिक स्कूल ,जाफर पुर रुद्रपुर
7-एएमएलसीए, जाफरपुर रुद्रपुर

8-कॉन्फ्रेंस क्रिकेट अकेडमी , लालपुर रूद्रपुर
9-जेपीएस क्रिकेट क्लब, रूद्रपुर
10-युवा मोर्चा सोसायटी ,किच्छा
11-चैलेंजर क्रिकेट क्लब ,पंतनगर
12-श्री बालाजी महाराज क्रिकेट क्लब ,शांतिपुरी रुद्रपुर
गदरपुर ब्लॉक
1-मौर्य क्रिकेट एकेडमी गदरपुर
2-गदरपुर क्रिकेट एंड स्पोर्ट्स क्लब गदरपुर
3-चंडी क्रिकेट क्लब गूलरभोज गदरपुर
4-एनईपीएस क्रिकेट एकेडमी दिनेशपुर गदरपुर
काशीपुर ब्लॉक
1-हाइलैंडर क्रिकेट स्पोर्ट्स अकैडमी काशीपुर
2-एम के स्क्वायर क्रिकेट क्लब काशीपुर
3-किंग्स फोर्ड क्रिकेट एकेडमी प्रतापपुर काशीपुर
4-साईं स्पोर्ट्स अकैडमी काशीपुर
5-जीपीएस रेलवे गर्ल्स स्पोर्ट्स अकैडमी काशीपुर
6-छावनी स्पोर्ट्स अकैडमी काशीपुर
जसपुर ब्लॉक
1-ब्राइट स्टार्स स्पोर्ट्स अकैडमी जसपुर
बालपुर ब्लॉक से किसी भी क्रिकेट क्लब या एकेडमी या स्कूल ने अभी तक अपना पंजीकरण नहीं कराया है ।

जिला उधम सिंह नगर के सभी खिलाड़ियों को यह सूचित किया जाता है कि अपने-अपने ब्लॉक में स्थित क्रिकेट क्लब एकेडमी स्कूल के माध्यम से अपना पंजीकरण करवा ले ।क्रिकेट एसोसिएशन उधम सिंह नगर के जिला अध्यक्ष अजय तिवारी ने बताया है कि इस जिला क्रिकेट लीग प्रतियोगिता के माध्यम से ही जिले की क्रिकेट टीम का चयन किया जाएगा ।

जो आगामी घरेलू सत्र 2021 के अंतर्जनपदीय क्रिकेट लीग प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगी । अधिक जानकारी के लिए क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ उधम सिंह नगर के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं कार्यालय नंबर 97567 20003 है

[ad_2]

Source link

Related posts

जिला सीनियर क्रिकेट लीग संघर्ष पूर्ण मैच में वीजी स्पोर्टस ने प्रकाश स्पोर्टस को चार विकेट से हराया

हरिद्वार जिला क्रिकेट लीग में एसआईसीए, केएलसीए व रुड़की रॉयल क्रिकेट एकेडमी विजयी

देहरादून जिला अंडर-19 लीग में सोशल बलूनी सीए, आर्यन सीए, दून स्टार सीए और दून सीए विजयी