पटना बना बिहार स्टेट एथलेटिक्स ओवरऑल चैंपियन

पटना 6 मार्च: पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कंपलेक्स दो दिवसीय बिहार स्टेट एथलेटिक मीट का आयोजन हुआ जिसमे  एथलेटिक एसोसिएशन बिहार के सेक्रेटरी मोहम्मद लियाकत अली जी ने बताया कि यह मेहनत का कमाल है उसमें अंतिम दिन 88 पॉइंट से पटना ओवरऑल चैंपियन बना जबकि उपविजेता लखीसराय की टीम रही .

पटना की टीम यह टूर्नामेंट में शुरू से ही अपना दबदबा बनाए रखें और पटना के रजनीश कुमार टीम कैप्टन एवं बच्चों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए हर इवेंट में मेडल जीते  . इस बात की जानकारी पटना के सचिव मोहम्मद अरशद अहमद ने दिया पटना को चैंपियन बनाने में वह मोनु रंजन ने बताया कि अच्छी प्रशिक्षण और अच्छा दिशा निर्देश ही आज पटना टीम को ओवरऑल चैंपियन बनाने में काम किया खिलाड़ियों को इसके लिए ढेर सारी शुभकामनाएं एवं ढेरों बधाइयां .

Related posts

पीडीसीए लीग में सचिवालय ने ईआरसीसी को पांच विकेट से हराया

बीसीए अंतर जिला सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट में मुंगेर ने भागलपुर को 80 रनों से हराया ।

बीसीए मेंस सीनियर क्रिकेट में शिवहर ने बेतिया को 7 विकेट से हराया