देवघर प्रीमियर लीग का आगाज 12 मार्च से, देवघर के सुभम कुमार सिंह का चयन मुंबई इंडियंस कैंप के लिए हुआ

[ad_1]

देवघर 10 मार्च: देवघर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में देवघर प्रीमियर लीग के आयोजन के संदर्भ मे एक महत्पूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे सर्वसम्मिति से निर्णय लिया गया की 12 मार्च 2021 से देवघर प्रीमियर लीग का शुभारंभ किया जायेगा। इसकी जानकारी देवघर जिला क्रिकेट संघ के सचिव बिनय कुमार झा ने खेल मीडिया को दी है।

उन्होंने बताया की देवघर प्रीमियर लीग में इस बार 6 टीम भाग ले रही है। उद्धघाटन मुकाबला 12 मार्च को दोपहर 1 बजे से खेला जायेगा .जबकि 13 मार्च से प्रतेक दिन दो दो मुकाबले खेले जायेंगे पहला मुकाबला सुबह 9 बजे से दूसरा दोपहर 12 बजे से खेला जायेगा . उन्होंने बताया की इस बार इनामी राशी विजेता टीम को 1 लाख रूपये दी जाएगी तथा उपविजेता टीम को पचास हज़ार रूपये दिए जायेंगे जबकि मैन ऑफ़ द सीरिज को स्कूटी दिया जायेगा . श्री झा ने आगे बताया की इस मौके पर एक रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जायेगा .

देवघर प्रीमियर लीग से तरासे गये सुभम कुमार सिंह का चयन मुंबई इंडियंस कैंप में हुआ

देवघर प्रीमियर लीग के जरिये एक स्टार खिलाडी की कोच हुई थी जिसका नाम है सुभम कुमार सिंह जिनका चयन आज दुनिया के सबसे बड़ा लीग इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) के गत विजेता टीम मुंबई टीम के कैंप के लिए चयन किया गया है इस मौके पर पूरा देवघर ,झारखण्ड के क्रिकेट प्रेमी खुश है . देवघर जिला क्रिकेट संघ ने आईपीएल के सबसे मजबूर टीम कहे जाने वाले मुंबई टीम के कैंप के लिए चयनित होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी है .

देवघर प्रीमियर लीग(डीपीएल) में भाग लेने वाले टीमो के नाम इस प्रकार है :

  1. ग्रीन चिली ,
  2. पिंक पैंथर ,
  3. येलो टाईगर ,
  4. रेड फाइटर,
  5. ब्लू राकर्स ,
  6. ब्लैक रॉयल्स

इस बैठक में देवघर जिला क्रिकेट संघ के सचिव विनय झा ,संघय मालवीय ,मनोज मिश्रा ,अनिल झा ,नीरज सिन्हा ,मिंटू सिंह ,हिमांशु सिंह ,ज्ञान सिंह , राकेश पाण्डेय ,राजन कुमार ,अमरेन्द्र उपस्तिथ थे .

[ad_2]

Source link

Related posts

JSCA रणधीर वर्मा ट्रॉफी का चैंपियन बनकर लौटी देवघर टीम का शानदार स्वागत

सुनैना वर्मा मेमोरियल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलने वाली झारखण्ड टीम के लिए ट्रायल 3 मार्च को

देवघर प्रीमियर लीग में ग्रीन चिल्ली व ब्लैक रॉयल विजयी