ईस्ट चम्पारण बी डिवीज़न लीग में एनएसीए ने भोर क्रिकेट क्लब को सात विकेट से हराया

मोतिहारी 10 मार्च :गाँधी मैदान मोतिहारी के ग्राउंड-1 पर बी-डिवीजन(री-शिडयूल) मैच में टॉस जीतकर पहले खेलने उतरी भोर क्रिकेट क्लब की टीम निर्धारित 25 ओवर में चार विकेट खोकर 99 का स्कोर बना पाई।टीम के बल्लेबाज समीर ने नाबाद 50,गुलशन ने 18 और सत्यम ने 16 रन की पारी खेली।एनएसीए के गेंदबाज आदित्य,विकास,प्रियांशु व राहुल ने 1-1 विकेट अपने नाम किये।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी एनएसीए की टीम ने सिर्फ 14.4 ओवर में तीन विकेट खोकर ही 100  रन बना लक्ष्य को हासिल कर लिया और  7 विकेट से जीत लिया।टीम की ओर से बल्लेबाजी में विकास ने नाबाद 45,श्रेष्ठ ने 19 और आदित्य ने 18 रन की पारी खेली।भोर क्रिकेट क्लब के गेंदबाज मोनु व समीर ने 1-1 विकेट अपने नाम किये जबकि एक बल्लेबाज रन-आउट हुआ।

मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार एनएसीए के विकास को उनके हरफनमौला प्रदर्शन के लिए जी.के.स्पोर्ट्स के सौजन्य से दिया गया।मैच में अम्पायर की भूमिकाबीसीए एलीट पैनल के वेदप्रकाश और डीसीए पैनल के कुमार राज ने निभाया जबकी स्कोरर की भूमिका में अमन कुमार रहे।कल ग्राउंड-1 पर किंग्स एलेवन ब्लू और रक्सौल रॉयल न्यू के बीच होगा।

मौके पर ईस्ट चम्पारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजु कुमार सिंह,उपाध्यक्ष अभिषेक ठाकुर, सचिव ज्ञानेश्वर गौतम,कोषाध्यक्ष सह एनसीए लेवल ए कोच मनोज कनौजिया,चीफ-मैनेजर प्रकाश कुमार कन्हैया, मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन,क्लब प्रतिनिधि सह सर्विस स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब के सचिव गोपाल जी मिश्रा,खिलाडी प्रतिनिधि सुरेन्द्र पांडेय,कन्वेनर मो.आलमगीर, वरिष्ठ खिलाड़ी सहित सैकड़ों खेलप्रेमियों की उपस्थिति रही।

Related posts

पीडीसीए लीग में बीएचपीसीएल के यशस्वी शुक्ला का दोहरा शतक

बिहार सीनियर अंतरजिला क्रिकेट के रोमांचक मुकाबले में पूर्णिया ने कटिहार को 07 रनो से हराया।

पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में सत्यम झा का शतक