कुसुम राज मनीअम कप में रामप्रीत क्रिकेट एकेडमी ने 4 विकेट से विजयी।

पटना 12 मार्च: मोइनुल हक स्टेडियम के बाहरी परिसर में चल रहे कुसुम राज मनीअम कप अंतर स्कूल अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में आज हुए मुकाबले में रामप्रीत सिंह क्रिकेट एकेडमी ने चंदन की बैटिंग व पीयूष की अच्छी गेंदबाजी की बदौलत बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी ग्रीन को 4 विकेट से पराजित किया।

गोलघर मीडिया वेंचर्स द्वारा आयोजित व कुसुम राज मनीअम पब्लिक स्कूल मोरियावां ( विक्रम) द्वारा प्रायोजित इस टूर्नामेंट में आज विजेता टीम के चंदन को 78 रन बनाने के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जूनियर वर्ल्ड  स्कूल मखदुमपुर (जहानाबाद) के एमडी रंजीत कुमार पीशु ने प्रदान किया।

बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी ग्रीन टॉस जीतकर फहले बैटिंग करते हुए 20.5 ओवर में मात्र 161 रन हीं बना सकीं सर्वाधिक  57 रन 8 चौका व 3 छक्का के सहारे विक्की विशाल ने बनाए। जवाब में बैटिंग करने उतरे रामप्रीत सिंह क्रिकेट एकेडमी के बल्लेबाजों ने 20.3 ओवर में 6 विकेट पर 162 रन बनाकर अपनी टीम को 4 विकेट से विजयी बना दिया।

संक्षिप्त स्कोर

बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी 20.5 ओवर में 161 रन ऑल आउट – विक्की विशाल 57, अभ्युदय 17, सूर्यन्स 17, अतिरिक्त 37, राहुल 3/32, पीय राठौर 3/44, नितेश 2/37, रन आउट 2,

रामप्रीत सिंह क्रिकेट एकेडमी  20.3ओवर में 6 विकेट पर 162 रन- चंदन 78, विशाल 23, नितेश 11,अतिरिक्त 37, प्रखर 3/41, संचित 1/25, रन आउट 2।।

Related posts

पीडीसीए क्रिकेट लीग में बीएचपीसीएल की जीत में चमके तुषारकांत

सुमित्रा दयाल वनडे फाइनल वीमेंस क्रिकेट टूर्नामेंट 7 मई को

बिहार सीनियर क्रिकेट :जीशु कुरैसी का पंच,मधेपुरा ने किशनगंज को 08 विकेट से हराया।