पूर्णिया जूनियर लीग में मेल्बोर्न क्रिकेट(रेड )व सीमांचल क्रिकेट एकेडमी विजयी

पूर्णिया 13 मार्च: स्थानीय डी एस ए मैदान मैं स्वर्गीय जय सिंह 41वा जिला क्रिकेट लीग मैच का जूनियर डिवीज़न का 30 वा मैच मेल्बोर्न क्रिकेट क्लब (रेड) बनाम डिजायर क्रिकेट एकैडमी (रेड) खेला गया ।

जिसमे मेल्बोर्न क्रिकेट (रेड )ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया । मेल्बोर्न क्रिकेट (रेड )ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर मैं 08 विकेट खो कर 248 रन बनाया । मेल्बोर्न क्रिकेट (रेड )के तरफ से बल्लेबाजी मै फवाज ने 86 रन, साहिल ने 47 रन, आसिफ ने 46 रन बनाए । जबकि गेंदबाजी मैं डिजायर क्रिकेट (रेड )की तरफ से स्पर्श ने 05 ओवर मैं 44 रन देकर 03 विकेट , हसनैन ने 5 ओवर मै 43 रन देकर 2 विकेट एवं आयुष ने 5 ओवर मैं 57 रन देकर 2 विकेट लिया ।

248 रन का लक्ष्य का पीछा करने उतरी डिजायर क्रिकेट (रेड ) ने 24.3 ओवर मैं 09 विकेट खो कर 87 रन ही बना सकी । डिजायर क्रिकेट (रेड )के तरफ से बल्लेबाजी मै हसनैन ने 18 रन एवं जितेश ने 12 रन बनाए । गेंदबाजी मै मेल्बोर्न क्रिकेट (रेड ) के तरफ से तौसीफ़ ने 5 ओवर मैं 15 रन देकर 03 विकेट, आसिफ ने 5 ओवर मैं 09 रन देकर 02 विकेट एवं साहिल ने 0.3 गेंद मै 1 रन देकर 02 विकेट हासिल किया ।

मेल्बोर्न क्रिकेट क्लब (रेड )ने इस मैच को 161 रन से जीत कर 2 अंक अर्जित की । प्लेयर ऑफ़ द मैच मेल्बोर्न क्रिकेट क्लब ( रेड )के बल्लेबाज फबाज बने।निर्णायक मैं विमल मुकेश एवं विकल्प झा स्कोरर अबू बकर थे।

दूसरा जूनियर डिवीज़न का 31वा मैच डिजायर क्रिकेट एकैडमी (ग्रीन )बनाम सीमांचल क्रिकेट एकैडमी के बीच हुआ, जिसमे डिजायर क्रिकेट (ग्रीन )ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।

डिजायर (ग्रीन )ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर के मैच मै 25 ओवर मैं 06 विकेट खो कर 134 रन बनाया। डिजायर (ग्रीन )के तरफ से तुषार रक्षित ने नाबाद 52 रन, गोविंदो ने 24 रन बनाए। गेंदबाजी मैं सीमांचल क्रिकेट एकैडमी की तरफ से फैईम ने 5 ओवर मै 14 रन देकर 2 विकेट, अरविन्द ने 5 ओवर मैं 17 रन देकर 2 विकेट लिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीमांचल क्रिकेट एकैडमी ने 22.2 ओवर मै 08 विकेट खोकर 135 रन बनाए, जिसमे इज़हार ने 33 रन, इरफ़ान ने 18 रन बनाए। गेंदबाजी मैं डिजायर (रेड )के गेंदबाजी ने संजीत ने 4 ओवर मैं 26 रन देकर 3 विकेट, एवं तुषार रक्षित 5 ओवर मैं 28 रन देकर 2 विकेट लिया ।

सीमांचल क्रिकेट एकैडमी इस मैच को 02 विकेट से जीत कर 2 अंक हासिल कियासर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी सीमांचल क्रिकेट एकैडमी के बल्लेबाज इज़हार को मिला।।निर्णायक की भूमिका मै काजल पोद्दार एवं विमल मुकेश स्कोरर विकल्प झा थे।कल का मैच – सब जूनियर डिवीज़न एचिवर बुल बनाम रामनगर वाइट गोल्ड ।।

Related posts

पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में वाईसीसी की टीम जीती

33वीं राष्ट्रीय सबजूनियर बालिका कबड्डी चैंपियनशिप 31 मार्च से, आयोजन की तैयारी जोरों पर

मुजफ्फरपुर चैलेंजर ट्रॉफी 13 मार्च से,कार्यक्रम घोषित