दुमका जिला टी-20 लीग के फाइनल जूनियर कैम्प क्लब व सेमीफाइनल में एल ए जे

[ad_1]

दुमका 14 मार्च: आज रविवार को ए टीम क्रिकेट ग्राउंड जिला लीग T20 क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मैच थंडरबर्ड बनाम एल ए जे क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया।

जिसमें टॉस जीतकर थंडरबर्ड की टीम ने बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। थंडरबर्ड की ओर से 16.2 ओवर 10 विकेट पर 100 रन बना सकी। तंवर थंडरबर्ड की ओर से सर्वाधिक रन अंकुश राउत 18 रन, आदित्य राज ने 16 रन, आयुष कुमार 14 रन, अंकित कुमार 13 रन एवं चंदन शर्मा ने 10 रनों का योगदान दिया। एल ए जे की ओर से घातक गेंदबाजी करते हुए समीर पंडित 3 विकेट सचिन मुंडा 3 विकेट ऋषि शर्मा 2 विकेट एवं अभिषेक मंडल ने दो विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी एल ए जे की टीम ने 15.2 ओवर 105 रन बनाकर 7 विकेट से मैच को एल ऐ जे क्रिकेट एकेडमी ने जीत कर फाइनल में प्रवेश कर लिए। एल ऐ जे की ओर से बल्लेबाजी करते हुए लक्ष्मण कुमार यादव ने 36 रन, अभिषेक मंडल 27 एवं अतुल कुमार ने 26 रनों का योगदान दीया। थंडरबर्ड की ओर से गेंदबाजी करते हुए सौरभ पाठक 2 विकेट एवं सुमित सिंह ने 1 विकेट लिया। इस मैच का मैन ऑफ द मैच अभिषेक मंडल को क्रिक हीरोज ऑनलाइन ऐप तरफ से चुना गया।

आज के दूसरे सेमीफाइनल मैच नया पाड़ा क्रिकेट क्लब बनाम जूनियर कैम्प क्लब के बीच दोपहर 2:00 बजे से खेला गया।

नया पाड़ा क्लब की ओर से टॉस जीतकर बल्लेबाजी का करने का फैसला लिया गया 20 ओवर में आठ विकेट पर 136 रन ही बना सकी। नया पाड़ा की ओर से बल्लेबाजी करते हुए रोहित राज 27रन, सूरज पाठक 26,शुभांशु वर्मा 22,बलराम सिंह 16 रन एवं मोहम्मद आबिद 10 रनों का योगदान दिया। जूनियर कैम्प क्लब की ओर से अभिषेक यादव 4 विकेट, शुभम राज ,प्रियांशू गुप्ता, सौरव कुमार, सत्यम दुबे ने एक एक विकेट लिया।

लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी जूनियर कैम्प क्लब की टीम ने 19 ओवर में 4 विकेट खोकर 141 रन बनाकर मैच को जीत कर फाइनल में जगह पक्की कर ली। जूनियर कैम्प क्लब की और से बल्लेबाजी करते हुए मोहित सिंह ने 43 रन रोहित प्रत्यय 39 रन अभिषेक यादव 14 रन एवं किशन दुबे ने 10 रनों का योगदान दिया। नया पाड़ा की ओर से गेंदबाजी करते हुए अमन सिंह शुभांशु वर्मा एवं मोहम्मद आबिद ने एक एक विकेट लिया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच अभिषेक यादव को चुना गया।

कल दिनांक 15.03.2021 को दिन के 1बजे फाइनल मैच एल ए जे क्रिकेट अकादमी बनाम जूनियर कैम्प क्लब के बीच खेला जाएगा। इस मैच के निर्णायक भूमिका में जटाशंकर झा एवं रोहित झा स्कोरर की भूमिका में निहाल सिंह। मैच में मौके पर उपस्थित जिला क्रिकेट संघ के पेट्रोन उमा शंकर चौबे एवं प्रदीप मिश्रा, जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष भास्कर अजीत सिंह जिला क्रिकेट संघ के सचिव ललित पाठक जिला क्रिकेट संघ के कार्य करनी में सदस्य सुरेश मोदी रोहित तिवारी मर्सी चरण हेंब्रम मुख्य रूप से उपस्थित थे। गोविंदा तिवारी मीडिया प्रभारी जिला क्रिकेट संघ दुमका।

[ad_2]

Source link

Related posts

JSCA रणधीर वर्मा ट्रॉफी का चैंपियन बनकर लौटी देवघर टीम का शानदार स्वागत

सुनैना वर्मा मेमोरियल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलने वाली झारखण्ड टीम के लिए ट्रायल 3 मार्च को

देवघर प्रीमियर लीग में ग्रीन चिल्ली व ब्लैक रॉयल विजयी