पूर्णिया जिला जूनियर लीग के सेमीफइनल में पहुंची एचिवर क्रिकेट एकैडमी ब्लू टीम

पूर्णिया 14 मार्च: स्थानीय डी एस ए मैदान मैं स्वर्गीय जय सिंह 41वा जिला क्रिकेट लीग मैच का सब जूनियर डिवीज़न का 15 वा मैच एचिवर क्रिकेट एकैडमी (ब्लू)बनाम रामनगर वाइट गोल्ड के बीच खेला गया । जिसमे एचिवर बुल ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया ।

एचिवर (ब्लू )ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में  06 विकेट खोकर 170 रन का स्कोर बनाया । एचिवर क्रिकेट एकैडमी (बुल) के तरफ से बल्लेबाजी में इमरान ने 52 रन, मौसम ने नाबाद 47 रन बनाए । जबकि गेंदबाजी में रामनगर वाइट गोल्ड की तरफ से रोहित ने 4 ओवर में 28 रन देकर 03 विकेट, गौरव ने 4 ओवर में 24 रन देकर 02 विकेट लिया ।

170 रन का लक्ष्य का पीछा करने उतरी रामनगर वाइट गोल्ड ने 14 ओवर में 10 विकेट खो कर 83 रन ही बना सका । रामनगर वाइट गोल्ड के तरफ से बल्लेबाजी में रोहित ने 26 रन एवं गौरव ने 16 रन बनाए । गेंदबाजी में एचिवर क्रिकेट एकैडमी (ब्लू) के तरफ से लक्की ने 3 ओवर में 20 रन देकर 04 विकेट, नसीम ने 4 ओवर में 13 रन देकर 03 विकेट हासिल किया ।एचिवर क्रिकेट एकैडमी (ब्लू ) इस मैच को 87 रन से जीत कर सेमीफइनल में  जगह बनायीं।प्लेयर ऑफ़ द मैच एचिवर क्रिकेट एकैडमी (बुल) के संयुक्त रूप से इमरान एवं लक्की बने।
निर्णायक मैं विमल मुकेश एवं आदर्श झा स्कोरर अबू बकर थे।

कल मैच पहला जूनियर डिवीज़न- मधुबनी मास्टर क्रिकेट क्लब (ब्लू ) बनाम स्पार्टन क्रिकेट क्लब
दूसरा मैच जूनियर डिवीज़न – किंग रामनगर क्रिकेट क्लब बनाम सिटी क्रिकेट क्लब

Related posts

पीडीसीए लीग में बीएचपीसीएल के यशस्वी शुक्ला का दोहरा शतक

बिहार सीनियर अंतरजिला क्रिकेट के रोमांचक मुकाबले में पूर्णिया ने कटिहार को 07 रनो से हराया।

पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में सत्यम झा का शतक