लातेहार जिला अंडर-14 ओपन ट्रायल 22 मार्च को खेल स्टेडियम लातेहार में: अमलेश कुमार सिंह(LDCA सचिव)

[ad_1]

लातेहार(झारखण्ड)15 मार्च: झारखण्ड राज्य क्रिकेट संघ के दिशा-निर्देश के बाद लातेहार जिला क्रिकेट संघ ने अपने जिले के अंडर 14 खिलाड़ियों का ओपन ट्रायल आगामी 22 मार्च को आयोजित करने जा रही है। इसमें जिले 14 वर्ष से कम उम्र के खिलाडी भाग लेंगे। इसकी जानकारी लातेहार जिला क्रिकेट संघ के सचिव अमलेश कुमार सिंह ने खेलमीडिया को दी है।

उन्होंने बताया है कि ” अंडर 14 का ओपन ट्रायल 22 मार्च दिन सोमवार को होगा । ओपन ट्रायल जिला खेल स्टेडियम लातेहार में दिन के10 बजे से होना है। इस ओपन ट्रायल में जिला भर के 14 वर्ष के अंदर के पुरुष खिलाडी भाग ले सकते हैं । ओपन ट्रायल में भाग लेने वाले क्रिकेट खिलाड़ी अपने साथ 2 फोटो , डिजिटल जन्म प्रमाण पत्र , स्कूल का पंजीयन प्रमाण पत्र , आधार कार्ड लेकर आएंगे ।

उक्त आशय की जानकारी देते हुए लातेहार जिला क्रिकेट संघ के सचिव अमलेश कुमार सिंह बताया कि जेएससीए के तत्वावधान में होने वाला अंतर जिला क्रिकेट लीग की तैयारी हेतु ओपन ट्रायल किया जा रहा है । इसमें चयनित खिलाड़ियों का कैंप 23 मार्च से लगाकर प्रशिक्षण दिया जाएगा । वहीं अंडर 14 का अंतर जिला क्रिकेट लीग अप्रैल माह के पहले सप्ताह में होना है ।

[ad_2]

Source link

Related posts

JSCA रणधीर वर्मा ट्रॉफी का चैंपियन बनकर लौटी देवघर टीम का शानदार स्वागत

सुनैना वर्मा मेमोरियल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलने वाली झारखण्ड टीम के लिए ट्रायल 3 मार्च को

देवघर प्रीमियर लीग में ग्रीन चिल्ली व ब्लैक रॉयल विजयी