बीसीए को मिला बिहार क्रिकेट लीग के आयोजन का एक मात्र अधिकार

पटना 15 मार्च: बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के rules and regulation के प्रवधानो के तहत गठित गवर्निंग काउन्सिल को बिहार प्रीमियर लीग(बिहार क्रिकेट लोग) आयोजन कराने का एक मात्र अधिकार है एवं बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के annual general body(AGM) के बैठक में प्रतिवेदन देना है।

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के भूतपूर्व सचिव एवं युवा खेल फ़ाउंडेशन के अध्यक्ष कुन्दन कुमार सिंह द्वारा मिलीभगत कर फर्जी दस्तावेज/एकरारनामा बनाकर बर्खास्त सचिव संजय कुमार के साथ मिलकर बिहार क्रिकेट लीग के आयोजन पर रोक लगाने हेतु टाइटल सूट माननीय सत्र न्यायाधीश जिला -पटना के न्यायालय दायर किया था एवं बिहार क्रिकेट एसोसिएशन को बिना सुने हुए ,न्यायालय द्वारा Status Co का आदेश पारित किया गया था।।

जिसे बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के विद्वान अधिवक्ताओं को को सुनने के बाद माननीय न्यायालय द्वारा निरस्त कर दिया गया एवं आयोजित बिहार क्रिकेट लीग को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कराने की अनुमति प्रदान की गई है। उक्त जानकरी बीसीए प्रवक्ता एवं अध्यक्ष के मीडिया सलाहकार संजीव कुमार मिश्र ने दी है।।

Related posts

बिहार सीनियर अंतरजिला क्रिकेट में कटिहार ने किशनगंज को 139 रनो से हराया।

पीडीसीए क्रिकेट लीग में शशीम राठौर का हरफनमौला प्रदर्शन

TATA IPL FAN PARK पटना के जगजीवन स्टेडियम में 4 और 5 मई को