पूर्णिया जूनियर लीग में सिटी क्रिकेट क्लब व स्पार्टन क्रिकेट क्लब विजयी

पूर्णिया 15 मार्च: को स्थानीय डी एस ए मैदान मैं स्वर्गीय जय सिंह 41वा जिला क्रिकेट लीग मैच का
जूनियर डिवीज़न का 32 वा मैच मधुबनी मास्टर क्रिकेट क्लब (ब्लु ) बनाम स्पार्टन क्रिकेट क्लब खेला गया । जिसमे स्पार्टन क्रिकेट क्लब ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया ।

स्पार्टन क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर मैं 08 विकेट खो कर 197 रन बनाया । स्पार्टन क्रिकेट क्लब के तरफ से बल्लेबाजी मै सूरज ने नाबाद 87 रन, इंद्रजीत ने 21 रन, सुमित ने 18 रन बनाए । जबकि गेंदबाजी में मधुबनी मास्टर क्रिकेट (ब्लु )की तरफ से कुश परासर ने 05 ओवर में 24 रन देकर 02 विकेट , आदित्या ने 5 ओवर  में  34 रन देकर 2 विकेट एवं अनिकेत ने 5 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट लिया ।

197 रन का लक्ष्य का पीछा करने उतरी मधुबनी मास्टर क्रिकेट (ब्लु ) ने 23.1 ओवर में 10 विकेट खो कर 96 रन ही बना सकी । मधुबनी मास्टर क्रिकेट (ब्लु)के तरफ से बल्लेबाजी मै उज्जवल ने 13 रन एवं सुमित ने 12 रन बनाए । गेंदबाजी में स्पार्टन क्रिकेट क्लब के तरफ से अनीस ने 3.1 ओवर में  06 रन देकर 03 विकेट, सूरज ने 5 ओवर में 32 रन देकर 03 विकेट एवं आयुष ने 5 ओवर में  18रन देकर 02 विकेट हासिल किया ।स्पार्टन क्रिकेट क्लब ने इस मैच को 101 रन से जीत कर 2 अंक अर्जित की ।प्लेयर ऑफ़ द मैच स्पार्टन क्रिकेट क्लब के बल्लेबाज सूरज बने। निर्णायक में विमल मुकेश एवं ऋतू राज स्कोरर अबू बकर थे।

दूसरा जूनियर डिवीज़न का 33 वा मैच किंग रामनगर क्रिकेट क्लब बनाम सिटी क्रिकेट क्लब के बीच हुआ, जिसमे किंग रामनगर क्रिकेट क्लब ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। किंग रामनगर क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर के मैच में  25 ओवर में  10 विकेट खो कर 185 रन बनाया। किंग रामनगर क्रिकेट क्लब के तरफ से प्रवीण आनंद ने 62 रन, कुमार हांसित ने 23 रन, निशांत ने 23 रन बनाए। गेंदबाजी में सिटी क्रिकेट क्लब की तरफ से रेहान ने 5 ओवर में 33 रन देकर 2 विकेट, खगेश ने 5 ओवर में  33 रन देकर 2 विकेट लिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिटी क्रिकेट क्लब ने 24.2 ओवर में 09 विकेट खो कर 189 रन बना लक्ष्य हासिल कर लिया , जिसमे नन्द किशोर ने 44 रन, अरबाज़ ने 26 रन, अकबर ने 20 रन एवं राजा ने 19 रन बनाए। गेंदबाजी में किंग रामनगर क्रिकेट क्लब के गेंदबाजी ने अमृत ने 5 ओवर में 22 रन देकर 6 विकेट, एवं हँसीत और निशांत ने 1-1विकेट लिया सिटी क्रिकेट क्लब इस मैच को 01 विकेट से जीत कर 2 अंक हासिल किया।

सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी किंग रामनगर क्रिकेट क्लब के गेंदबाज अमृत को मिला।निर्णायक की भूमिका मै काजल पोद्दार एवं विकल्प झा स्कोरर अबू बकर थे।कल का मैच – सुबह (पहला ) जूनियर डिवीज़न डी ए वी स्कूल बनाम पूर्णिया जिला क्रिकेट कोचिंग केम्प (बी )(दूसरा ) नेशनल क्रिकेट क्लब बनाम पूर्णिया जिला क्रिकेट कोचिंग केम्प (डी ) .

Related posts

पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में सत्यम झा का शतक

बीसीए अंतर जिला सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट में बेगूसराय ने बांका को 204 रनों से हराया

बेगूसराय जिला अंडर 19 की टीम सुपर लीग का मुकाबला खेलने के लिए भागलपुर रवाना।