कुसुम राज कप में सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी सेमीफाइनल में 

पटना18 मार्च: मोइनुल हक स्टेडियम के बाहरी परिसर में गोलघर मीडिया वेंचर्स द्वारा आयोजित कुसुम राज मनीअम कप अंतर स्कूल अंडर -14 क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे क्वार्टर फाइनल में आज सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी ने क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार को 31 रन से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

कुसुम राज मनीअम पब्लिक स्कूल मोरियावां (विक्रम) द्वारा प्रायोजित इस टूर्नामेंट में आज सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी ने पहल बैटिंग किया। पूरी टीम 24.2 ओवर में 140 रन फर आउट हो गई। मनजीत ने  सर्वाधिक  58 रन 7 चौका व दो छक्का के सहारे बनाए।

जवाब में क्रिकेट एकेडमी ऑफ की टीम 21 ओवर में 109 रन पर ढेर हो गई।इस तरह से यह मुकाबला सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी ने 31 रन से जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। विजेता टीम के मनजीत को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार क्रिकेट कोच मुकेश कुमार ने दिया।

संक्षिप्त स्कोर

सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी 23.1 ओवर में 140  रन पर ऑल आउट- मनजीत 58, सुल्तान 13, नैतिक 11, अतिरिक्त 36,  चंदन 2/19,  आयूष 2/18, कृष 3/26, आदर्श 1/27, रन आउट 2

क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार 21 ओवर में 109 रन पर ऑल आउट- आदित्य प्रकाश -23 तन्मय 17, राहुल -15, अतिरिक्त 30, नैतिक 3/19, दीपक 3/27, फैजल 2/5, रोहित 1/12, कुमार शान 1/21,

Related posts

सीनियर फेडरेशन कुश्ती में बेगूसराय जिला के जूही कुमारी को कांस्य पदक

वाईसीसी चैलेंजर ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में ओरेंज की टीम जीती

बीसीए सीनियर अंतरजिला क्रिकेट में पू. चम्पारण ने मुजफ्फरपुर को 3 विकेट से हराया।