5वीं नवनिश एंड मनोज टी 20 क्रिकेट में राजेश रावत ने झटके 6 विकेट,रामराज क्रिकेट एकेडमी व जीएनसीसी इलेवन विजयी

[ad_1]

देहरादून 18 मार्च: स्थानीय एसीसीए मैदान में आयोजित 5वीं नवनिश एंड मनोज टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट के प्री क्वार्टर के दो मुकाबले कल 17 मार्च को खेला गया जिसमे जीएनसीसी इलेवन तथा रामराज क्रिकेट एकेडमी अपने अपने मुकाबले जीती .

पहले मुकाबले में बल्लेबाजी करते हुए जीएनसीसी की टीम निर्धरित 20 ओवर में सिर्फ चार विकेट खोकर 242 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया जिसमे हिमांशु 87 रन ,गिरिह 60 रन और पियूष नाबाद 42 रन बनाया .गेंदबाजी में अरविन्द को दो तथा साहिल को एक विकेट मिला .जबाब में बल्लेबाजी करते हुए अजबपुर येंगेस्टर की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 133 रन बनया जिसमे अर्पण 69 रन और अगिर्म 15 रनों का योगदान दिया .गेंदबाजी में गिरीश और विशाल को दो दो तथा हनीश ,मनीष और मन्ना को एक एक विकेट मिला . मैन ऑफ़ द मैच गिरीश को दिया गया .

दुसरे मुकाबले में स्पोर्ट्स कॉलेज की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.4 ओवर में 141 रन बनाकर ढेर हो गया जिसमे फ़तेह 44 रन और सृष्टी 33 रन ,गौरव 16 रनों का योगदान किया .गेंदबाजी में राजेश रावत अकेले आधी से ज्यादा टीम को पवेलियन भेजते हुए 6 विकेट झटके .जबकि निखिल दो और गोल्डी को एक विकेट मिला .जबाब में बल्लेबाजी करने उतरी रामराज क्रिकेट एकेडमी 18.4 ओवर में 7 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया .जिसमे संजय नाबाद 42 रन ,प्रताप 30 रनों का योगदान किया .गेंदबाजी में प्रदीप चार ,सन्नी ,ललित और गौरव को एक एक विकेट मिला .मैन ऑफ़ द मैच राजेश रावत को दिया गया .

[ad_2]

Source link

Related posts

जिला सीनियर क्रिकेट लीग संघर्ष पूर्ण मैच में वीजी स्पोर्टस ने प्रकाश स्पोर्टस को चार विकेट से हराया

हरिद्वार जिला क्रिकेट लीग में एसआईसीए, केएलसीए व रुड़की रॉयल क्रिकेट एकेडमी विजयी

देहरादून जिला अंडर-19 लीग में सोशल बलूनी सीए, आर्यन सीए, दून स्टार सीए और दून सीए विजयी