स्वर्गीय अखिलेश शरण सिंह टी-20 निमंत्रण कप में मुजफ्फरपुर की टीम सेमीफइनल में

मधुबनी 19 मार्च: मधुबनी जिला क्रिकेट संघ के द्वारा आयोजित स्वर्गीय अखिलेश शरण सिंह टी-20 निमंत्रण कप 2021 के द्वितीय क्वार्टर फाइनल मैच मे मुजफ्फरपुर टीम और समस्तीपुर टीम के बीच मैच हुआ । जिसमे मुजफ्फरपुर टीम ने टाॅस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया।

कप्तान के इस फैसले को उनके गेंदबाज ने सही साबित किया । जब 18.4 ओवर मे मात्र 95 रनो पर सभी खिलाड़ियो को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।मुजफ्फरपुर की ओर से सभी गेंदबाज ने शानदार गेंदबाजी किए । जिसमे अमित ने अपने 4 ओवर मे 13 रन देकर 4 विकेट चटकाए।

समस्तीपुर के मात्र तीन बल्लेबाज ने ही दहाई अंक को छुआ। जिसमे सर्वाधिक कप्तान असफान खान ने 31 रन , आलोक ने 14 रन और मोहसिन खान ने 10 रन बनाए।जफ्फरपुर टीम ने जीत के लिए मिले लक्ष्य को 4 विकेट गंवाकर 11.2 ओवर मे 96 रन प्राप्त कर लिया। सुदर्शन ने 37 रन, सेनकी ने 26 रन नाबाद,वासिद अली ने 15 रन नाबाद बनाए। समस्तीपुर की ओर से रंजन ने 3.2 ओवर मे 26 रन देकर 3 विकेट लिए।आज के मैच का मैन ऑफ द मैच मुजफ्फरपुर के अमित को दिया गया। मैच मे निर्णायक की भूमिका बिनय झा और गोपाल सिंह ने निभाए।

Related posts

अरवल जिला क्रिकेट अकादमी के द्वारा एकदिवसीय मेडिकल कैम्प का किया गया आयोजन।

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग में लाल बहादुर शास्त्री सीसी एवं करबिगैया सीसी जीता

पटना अंडर-16 टीम में बसावन पार्क क्रिकेट अकादमी के आर्यवीर व अयांश का चयन