निमंत्रण कप में गोरखपुर टीम ने पटना टीम को 6 विकेट से हराया।

मधुबनी 20  मार्च : मधुबनी जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में आयोजित अखिलेश शरण सिंह की 20 निमंत्रण कप मैं आज का मैच गोरखपुर बनाम पटना के बीच हुआ। टॉस जीतकर पटना ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया । जो बिल्कुल गलत निर्णय साबित हुआ और पटना के सभी बल्लेबाज 18 ओवर में 96 रन बनाकर ऑल आउट हो गया। पटना के तरफ से मात्र दो बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा आंकड़ा पार कर पाया

जिसमें मुकुल ने अविजीत रहते हुए 46 रनों का योगदान अपनी टीम के लिए दिया जिसमें शानदार छह छक्के और एक चौके लगाए वही निखिल ने 30 रनों का योगदान दिया, जिसमें शानदार 2 छक्के और तीन चौके लगाएं ।वही पटना के बल्लेबाज छह बल्लेबाज जीरो पर आउट होकर के पवेलियन लौट गए। गोरखपुर के तरफ से शिवम ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 22 रन देकर चार सफलता अपने नाम किया। जबकि उमर ने 4 ओवर में 7 रन देकर दो विकेट लिए ।आनंद ने एक ओवर में 6 रन देकर दो सफलता अपने नाम किया ।

जीत के लिए 97 रन के लक्ष्य के जबाव जवाब में खेलने उतरी गोरखपुर की टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 10.3 ओवर में ही लक्ष्य को प्राप्त कर लिया ।गोरखपुर के कप्तान मनीष ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 43 रन की नाबाद पारी खेली जिसमें शानदार 3 छक्के और 5 चौके शामिल हैं वही सोमेश ने 18 रनों का योगदान अपने टीम के लिए दिया और कबीर ने 10 रन बनाए। पटना के तरफ से गेंदबाजी करते हुए राहुल ने 3 ओवर में 13 रन खर्च कर दो विकेट प्राप्त किए। जबकि विकास और मुकेश ने 1- 1 विकेट अपने टीम के लिए लिया । इस तरह से गोरखपुर की टीम ने 6 विकेट से इस मैच को जीतकर सेमीफाइनल में अपना जगह सुनिश्चित किया। आज के मैच में दर्शकों की भारी उपस्थिति थी क्योकि आज का मौसम भी क्रिकेट खेल के लिए अनुकूल था।

आज के मैन ऑफ द मैच वाटसन हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक श्री रामकृष्ण मिश्रा एवं जिला संघ के अध्यक्ष रमन सिंह के हाथों संयुक्त रुप से गोरखपुर के तेज गेंदबाज शिवम को उनकी शानदार गेदबाजी (22रन देकर 4 विकेट प्राप्त किए।) के लिए दिया गया ।आज के मैच के अंपायर मनोज कुमार मुजफ्फरपुर और विनय झा कटिहार , वहीं तीसरे अंपायर की भूमिका में गोपाल सिंह मधुबनी के थे ।अगला मैच सोमवार सुबह 7:00 बजे स्टार इलेवन पटना व नाम गया के बीच खेला जाएगा

Related posts

बिहार के राजधानी पटना में अरुणोदया क्रिकेट एकेडमी का उद्धघाटन 15 मई को

पीडीसीए सीनियर डिवीजन क्रिकेट सुपर लीग में आरबीएनवाईएसी और वाईएमसीसी जीते

पटना जिला शतरंज संघ का चुनाव प्रकिया शुरू।