सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी कुसुम राज मनीअम कप के फाइनल में

पटना 22 मार्च : सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी ने वीर कुंवर सिंह स्पोर्ट्स एकेडमी को सात विकेट से पराजित कर कुसुम राज मनीअम कप अंतर स्कूल अंडर -14 क्रिकेट टूर्नामेंट के  फाइनल में प्रवेश किया।

कुसुम राज मनीअम पब्लिक स्कूल मोरियावां( विक्रम) द्वारा प्रायोजित एवं गोलघर मीडिया वेंचर्स द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मुकाबला मोइनुल हक स्टेडियम के बाहरी परिसर में खेला गया। वीर कुंवर सिंह स्पोर्ट्स एकेडमी पहले बैटिंग करते हुए 22.1 ओवर में 79 रन हीं बना सकीं। ध्रुव ने 11, और अर्थ ने 12 रन बनाए। अतिरिक्त ने 16 रन का योगदान किया।

जवाब में सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी के बल्लेबाजों ने जीत कि लक्ष्य को 12 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 80 रन बनाकर अपनी टीम को सात विकेट विजयी बनाते हुए फाइनल में पहुंचा दिया।मैच समाप्ति के उपरांत विजेता टीम के रोहित को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जदयू नेता कृष्णा पटेल ने दिया।

संक्षिप्त स्कोर

वीर कुंवर सिंह स्पोर्ट्स एकेडमी 22.1.ओवर में 79 रन पर अंल आउट -ध्रुव 11, अर्थ 12,  अतिरिक्त 16, रोहित 2/6, दीपक 2/19, विकास 2/18, कुमार शान 1/15, रन आउट 3,

सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी 12 ओवर में 3 विकेट पर 80 रन- फजल 34, मनजीत 27, अतिरिक्त 12, रुद्र 1/22,आशीष,1/10, अभिषेक 1/8,

Related posts

पीडीसीए लीग में बीएचपीसीएल के यशस्वी शुक्ला का दोहरा शतक

बिहार सीनियर अंतरजिला क्रिकेट के रोमांचक मुकाबले में पूर्णिया ने कटिहार को 07 रनो से हराया।

पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में सत्यम झा का शतक