कोई माई का लाल कुछ नही कर सकता बीसीए का? देखे वायरल

पटना 30 मार्च: बिहार क्रिकेट संघ को कोई माई का लाल कुछ नही कर सकता है ये बाते बीसीए अध्यक्ष राकेश तिवारी ने बीसीए की ऑफिसियल व्हाट्सएप ग्रुप में कही है और व्हाट्सएप ग्रुप की सक्रीनशॉर्ट सोसल मीडिया में वायरल है।।

वायरल ग्रुप की सक्रीनशॉर्ट में लिखा है” भाइयों आप सब का हम में बिश्वाश जताने के लिए धन्यवाद कोई माई का लाल Bca का कुछ नही कर पाएगा BCCI Bca के साथ है ओर Bca BCCI के साथ आप लोग निश्चिंत रहे बनवाती ओर फ़र्जी खबरों से सावधान रहे ओर निश्वास रखे जयचंदो को जल्द ही Bca से बाहर किया जाएगा सादर।।

इस वायरल व्हाट्सएप ग्रुप की सक्रीनशॉर्ट का सही होने की पुष्टि खेलबिहार.कॉम बिल्कुल भी नही करता है यह सोसल मीडिया से प्राप्त हुआ है।।

इस वायरल व्हाट्सएप ग्रुप की सक्रीनशॉर्ट का सही होने की पुष्टि खेलबिहार.कॉम बिल्कुल भी नही करता है यह सोसल मीडिया से प्राप्त हुआ है।।

आपको मालूम हो कि” बिहार क्रिकेट संघ द्वारा 20 से 26 मार्च तक बीसीएल ऊर्जा स्टेडियम में कराया गया था जिसके बाद से मीडिया में खबरे आने लगी कि बीसीसीआई ने इस लीग को आयोजित करने से बीसीए को मना कर दिया था लेकिन बीसीए ने अनदेखा कर बीसीएल का सफल आयोजन किया था।

 

 

Related posts

पीडीसीए लीग में बीएचपीसीएल के यशस्वी शुक्ला का दोहरा शतक

बिहार सीनियर अंतरजिला क्रिकेट के रोमांचक मुकाबले में पूर्णिया ने कटिहार को 07 रनो से हराया।

पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में सत्यम झा का शतक