पटना सीनियर डिवीजन लीग में एनवाईके सीसी ने की जीत से आगाज़।

पटना 4 अप्रैल: प्रीतम सिंह (80 रन, 56 गेंद, 3 चौका, 5 छक्का), राजीव कुमार (67 रन, 51 गेंद, 10 चौका) और अमृतांशु राज (59 गेंद, 102 रन, 6 चौका) के शानदार अर्धशतकों और नटवर सिंह भूमि की अगुआई की गई बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत एनवाईके सीसी ने पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में अपना खिताबी आगाज शुरू किया। एनवाईके सीसी ने बाटा सीसी को 200 रन से पराजित किया। प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार एनवाईके सीसी के प्रीतम सिंह को सीनियर प्लेयर सुधांशु ने प्रदान किया।

राजधानी के मोइनुल हक स्टेडियम में पटना जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही इस लीग के अंतर्गत रविवार को खेले गए मैच में बाटा सीसी ने टॉस जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया।एनवाईके सीसी ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 40 ओवर में पांच विकेट पर 283 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। एनवाईके सीसी की ओर से राहुल प्रियदर्शी ने 19 गेंदों में 6 चौका की मदद से 30, अमृतांशु राज ने 102 गेंदों में 6 चौका की मदद से 59, राजीव कुमार ने 51 गेंदों में दस चौका की मदद से 67, प्रीतम सिंह ने 56 गेंदों में 3 चौका व 5 छक्का की मदद से 80 रन बनाये। कप्तान कुंदन कुमार ने 10 गेंदों में 1 चौका की मदद से 11 रन बनाये। अतिरिक्त से 29 रन बने।बाटा क्रिकेट क्लब की ओर से राहुल कुमार ने 63 रन देकर 2, शहाबुद्दीन ने 40 रन देकर दो, प्रवीण कुमार ने 39 रन देकर 1 विकेट चटकाये।

284 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बाटा सीसी की टीम 20.1 ओवर में 83 रन पर ऑल आउट हो गई। बाटा सीसी की ओर से मुकेश पांडेय ने 22 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 15, विपुल रंजन ने 14 गेंद में दो चौकों की मदद से 14 रन बनाये। अतिरिक्त से 21 रन बने।एनवाईके सीसी की ओर से अभिषेक राय ने 4.1 ओवर में 20 रन देकर 2, प्रशांत सिंह ने 3 ओवर में 15 रन देकर 1, नटवर सिंह भूमि ने 3 ओवर में 5 रन देकर 3, हर्ष सिंह ने 24 रन देकर दो, रुपक कुमार ने 4 ओवर में 11 रन देकर दो विकेट चटकाये।मैच के अंपायर आशुतोष सिन्हा और अभिनव कुमार थे जबकि स्कोरिंग नीतेश कुमार ने किया।

पटना जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव अरुण कुमार सिंह ने बताया कि कोविड-19 को लेकर बिहार सरकार के दिशा-निर्देश के कारण 11 अप्रैल तक पटना जिला क्रिकेट संघ की सीनियर व जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग को रद्द कर किया गया है। आगे के कार्यक्रम की घोषणा सरकार के दिशा-निर्देश के अनुसार की जायेगी।

संक्षिप्त स्कोर
एनवाईके सीसी : 40 ओवर में 5 विकेट पर 283 रन, राहुल प्रियदर्शी 30 रन, अमृतांशु राज 59 रन, राजीव कुमार 67 रन, प्रीतम सिंह 80 रन,कुंदन कुमार नाबाद 11 रन, अतिरिक्त 29 रन, राहुल कुमार 2/63, शहाबुद्दीन 2/40, प्रवीण कुमार 1/39.
बाटा क्रिकेट क्लब 20.1 ओवर में 83 रन पर ऑल आउट मुकेश पांडेय 15 रन, विपुल रंजन 14 रन, प्रवीण नाबाद 8 रन, राहुल कुमार 6 रन अतिरिक्त 21 रन, नटवर सिंह भूमि 3/5, रुपक कुमार 2/11, अभिषेक राय 2/20, प्रशांत सिंह 1/15, हर्ष सिंह 2/24

Related posts

अरवल जिला क्रिकेट अकादमी के द्वारा एकदिवसीय मेडिकल कैम्प का किया गया आयोजन।

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग में लाल बहादुर शास्त्री सीसी एवं करबिगैया सीसी जीता

पटना अंडर-16 टीम में बसावन पार्क क्रिकेट अकादमी के आर्यवीर व अयांश का चयन