पूर्णिया जिला सीनियर लीग में मधुबनी विज़ार्ड ने रामनगर सीसी को 16 रनो से हराया

पूर्णिया 5 अप्रैल: स्थानीय गुलाब बाग में स्थित ग्रीन वैली ग्राउंड में पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित स्वर्गीय जय सिंह मेमोरियल 41 वां जिला क्रिकेट लीग सीनियर डिवीज़न का 36 वा मैच रामनगर क्रिकेट क्लब (डायमंड) बनाम मधुबनी विज़ार्ड के बीच खेला गया।

मधुबनी विज़ार्ड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। मधुबनी विज़ार्ड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवर के मैच मैं 29.4 ओवर मैं 10 विकेट खोकर 139 रन बनाए । मधुबनी विज़ार्ड के बल्लेबाज रोहन ने नाबाद 51 रन, विजय भारती ने 15 रन, श्क़लेन मुश्ताक़ ने 17 रन बनाए।रामनगर क्रिकेट क्लब (डायमंड) के गेंदबाज अनु रंजन ने 06 ओवर में 22 रन देकर 03 विकेट, अमर ने 5.4 ओवर मै 24 रन देकर 02 विकेट, मुन्नू ने 06 ओवर मे 17 रन देकर 02 विकेट हासिल किए।

140 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी रामनगर क्रिकेट क्लब (डायमंड) की टीम 29.2 ओवर में 10 विकेट खो कर 124 रन बना सका । रामनगर क्रिकेट क्लब (डायमंड) के बल्लेबाज शैलेश ने 28 रन एवं मुन्नू ने 20 रन, अनुरंजन ने 17 रन बनाएं। मधुबनी विज़ार्ड के तरफ से गेंदबाजी मै अभिषेक बाबू ने 06 ओवर मै 19 रन देकर 04 विकेट, रोहन ने 06 ओवर मै 18 रन देकर 02 विकेट लिया।

मधुबनी विज़ार्ड ने इस मैच 15 रन से जीत कर 2 अंक हासिल किए।इस मैच के प्लेयर ऑफ द मधुबनी विज़ार्ड के आल राउंडर रोहन को दिया गया ।इस मैच के निर्णायक जिला पैनल एंपायर एस एस प्रसाद पिंटू एवं विजय एवं स्कोरर अबू बकर ग्रीन वैली मैं 06.04.2021 सीनियर डिवीज़न गलेक्सी स्पोर्ट्स क्लब बनाम ब्राइट स्टार क्रिकेट क्लब।

Related posts

पटना जिला महिला क्रिकेट लीग की शुरुआत 23 मई को

बीसीए सुपर लीग सिनीयर : कैमूर के सात विकेट पर 220 रन,

BCA में फ़ैले भर्ष्टाचार को लेकर प्रधानमंत्री मोदी को खिलाड़ियों ने सौंपा ज्ञापन। देखें