भोजपुर जिला लीग में प्रभात के शतक से आरा क्रिकेट एकेडमी बी फाइनल में

भोजपुर 10 अप्रैल: भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के अंतर्गत खेली जाने वाली जिला क्रिकेट लीग के जूनियर डिवीजन के दूसरे सेमीफाइनल में आज आरा क्रिकेट एकेडमी बी बनाम आरा क्रिकेट एकेडमी ए के बीच मैच प्रातः 9:00 महाराजा कॉलेज के मैदान पर शुरू हुआ|

मैच शुरू होने के पहले जिला क्रिकेट के वरिष्ठ खिलाड़ी सोनू कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया| टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आरा क्रिकेट एकेडमी बी की टीम ने 35 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 202 रन बनाए | प्रभात राज ने शानदार 105 रन, पीयूष कुमार ने 24 रन ,और प्रशांत कुमार ने 11 रनों का योगदान किया| आरा क्रिकेट एकेडमी ए की तरफ से गेंदबाजी करते हुए आकाश कुमार ने सर्वाधिक चार विकेट, विनीत ने 3 विकेट और अमित ने दो विकेट प्राप्त किया |

202 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरा क्रिकेट एकेडमी ए की टीम मात्र 113 रन बनाकर ऑल आउट हो गई | आरा क्रिकेट एकेडमी बी की तरफ से गेंदबाजी करते हुए प्रभात , रितिक और पीयूष ने दो-दो विकेट प्राप्त किए |इस प्रकार आरा क्रिकेट एकेडमी बी ने आरा क्रिकेट एकेडमी ए को 89 रनों से पराजित कर कल होने वाले फाइनल मैच में अपनी जगह बनाई |आज के मैच के अंपायर अग्निवेश एवं कुंदन थे ,स्कोरिंग ओम ने की|

जूनियर डिवीजन के फाइनल में कल राइजिंग स्टार क्रिकेट क्लब बनाम आरा क्रिकेट एकेडमी B के बीच प्रातः 9:00 महाराजा कॉलेज के मैदान पर शुरू होगा |
जूनियर डिवीजन के फाइनल मैच की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है |मैच के दौरान जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष मनोज पांडे , कोषाध्यक्ष विवेक कुमार उपस्थित थे |इसकी जानकारी जिला क्रिकेट संघ के सचिव विनीत कुमार राय (ज्ञानू)ने दी |

Related posts

बिहार सीनियर अंतरजिला क्रिकेट में कटिहार ने किशनगंज को 139 रनो से हराया।

पीडीसीए क्रिकेट लीग में शशीम राठौर का हरफनमौला प्रदर्शन

TATA IPL FAN PARK पटना के जगजीवन स्टेडियम में 4 और 5 मई को