राज कुमार वर्मा के निधन पर पटना जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों ने दी श्रद्धांजलि

पटना 14 अप्रैल: राज कुमार वर्मा जिन्हें प्यार से लोग निप्पू के नाम से जानते थे।करोना नामक वैश्विक बीमारी ने 13 अप्रैल के रात को हम सबो से दूर कर दिया। व्यवहार कुशल, सदा दूसरों को मदद करने में सबसे आगे वो बहुत सारे लोगों एवं क्रिकेटरों के क़रीब थे ।

3 अप्रैल को ऐंटिजेन टेस्ट में पॉज़िटिव पाए गए और 8 को उन्हें ऑक्सिजन लेवल कम होने के कारण अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। 13 अप्रैल की रात को वो हम सभी को छोड गए ।अपने पीछे वो अपनी पत्नी एवं पुत्र को छोड़ गए।

निप्पू 1980 से 1991 तक कमला नेहरू क्रिकेट क्लब के लिए खेलते रहे । वो बैटिंग एवं ऑफ़ स्पिन गेंदबाजी करते थे । उसके बाद 1991-92 में बिहार स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड में नौकरी मिलने के बाद वो इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड के लिए खेलना शुरू किए। मृत्यु से पहले वो बिहार स्टेट पावर ट्रैन्स्मिशन कम्पनी लिमिटेड में कार्यरत थे ।

निप्पू पटना डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के इग्ज़ेक्युटिव मेम्बर 2008 से 2017 तक रहे । वो बिहार क्रिकेट एसोसीएशन के असिस्टेंट सेक्रेटेरी भी 2010 से 2015 तक रहे । 2016 से अब तक वो बिहार बेस्बॉल एसोसिएशन के सेक्रेटेरी थे।

इनके आकस्मिक निधन पर पटना जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष प्रवीण कुमार प्रणवीर, उपाध्यक्ष चंद्रसेखर, सचिव अजय नारायण शर्मा, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार,संयुक्त सचिव अरुण कुमार सिंह, संयुक्त सचिव भारतीय बेस्बॉल संघ मधु शर्मा, लीग कमिटी के सदस्य रूपक कुमार और पूर्व रणजी खिलाड़ी पवन कुमार सिंह, बीसीसीआई स्कोरर अभिनव कुमार, रेहेन दास गुप्ता ने श्रद्धांजलि दी।

Related posts

बिहार सीनियर अंतरजिला क्रिकेट में कटिहार ने किशनगंज को 139 रनो से हराया।

पीडीसीए क्रिकेट लीग में शशीम राठौर का हरफनमौला प्रदर्शन

TATA IPL FAN PARK पटना के जगजीवन स्टेडियम में 4 और 5 मई को