बिहार में खेल गतिविधियों पर लगी रोक लिया गया वापस,

पटना 17 अप्रैल: बिहार में खेल गतिविधियों पर बीते कल 16 मई 2021 तक के लिए स्पोर्टस कॉम्पलेक्स , आउटडोर एव इंडोर स्टेडियमों , तरणताल , खेल मैदानों में खेल के आयोजन / कार्यक्रमों तथा प्रशिक्षण एवं जिम संचालन पर रोक लगा दिया गया था लेकिन आज फिर से उस आदेश को वापस ले लाया है।

कला,संस्कृति एवं युवा विभाग ने आज एक और आदेश जारी करते हुए कहा ” आदेश सं 0 15 , सहपठित ज्ञापांक- 697 , दिनांक- 16.04.2021 द्वारा निर्गत राज्य में स्थित सभी स्पोर्टस कॉम्पलेक्स , आउटडोर एव इंडोर स्टेडियमों , तरणताल , खेल मैदानों में खेल के आयोजन / कार्यक्रमों तथा प्रशिक्षण एवं जिम संचालन पर रोक लगाने संबंधी आदेश के तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाता है । प्रस्ताव पर प्रधान सचिव का अनुमोदन प्राप्त है ।

Related posts

बीसीए अंतर जिला सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट के मुकाबले में लखीसराय ने जमुई को 42 रनों से हराया

बिहार सीनियर मेंस अंतर जिला क्रिकेट में कटिहार ने मधेपुरा को 04 विकेट से हराया।

बीसीए सीनियर मेंस क्रिकेट प्रतियोगिता में कैमूर की बक्सर पर 8 विकेट से जीत