चमोली क्लब को हरा न्यू स्टार क्रिकेट एकेडमी बना चमोली जिला सीनियर लीग चैम्पियन।

[ad_1]

चमोली 20 अप्रैल: पर्वतीय जिला क्रिकेट एसोसिएशन चमोली द्वारा आयोजित सिनियर ज़िला क्रिकेट लीग का फाइनल मुकाबला आज न्यू स्टार क्रिकेट एकेडमी गोचर और चमोली क्लब के बीच खेला गया जिसमे न्यू स्टार गोचर ने चमोली क्लब को122 रनो से हारकर इस सीजन का चैम्पियन बना।

आज के मैच में मुख्य अतिथि श्री हरिकृष्ण भट्ट (प्रदेश महामंत्री कांग्रेस), विशिष्ट अतिथि श्री जयकृत बिष्ट (भारतीय जनता पार्टी गोचर रानी गढ़ के मंडल के अध्यक्ष),सुनील पुजारी (भारतीय जनता पार्टी रानी गढ़ मंडल महामंत्री) पर्वतीय क्रिकेट एसोसिएशन चमोली के सचिव नरेंद्र साह , अध्यक्ष पवन भंडारी कर्ण प्रयाग प्रभारी प्रदीप भंडारी डी एल लीगवाल बिरेंद्र सिंह कंडारी नितेष चोधरी नलीन रावत एम्पायर केशव बिष्ट अनुप चोधरी स्कोरर नवीन सिंह आदि मौजूद थे।

आज फाइनल मुकाबले में न्यू स्टार क्रिकेट एकेडमी पहले टॉस जीता और बैटिंग करने का निर्णय किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यू स्टार की टीम 46 ओवर में जय प्रकाश के शानदार अर्धशतक 97 रन ,अनुराग राणा के अर्धशतक 84 रन और अशोक के 36 रनो के मदद से सभी विकेट खोकर 309 रन बनाया। गेंदबाजी करते हुए चमोली क्लब के गेंदबाज मयंक चंद्र और अजयराज सिंह नेगी ने तीन तीन तथा लक्ष्मण ने दो विकेट झटका।

जबाब में बल्लेबाजी करते हुए चमोली क्लब की टीम के बल्लेबाज कुणाल ने 37 रन ,दीपषिखार किमोठी ने 37 रन और ताजवर सिंह ने 18 रनो का योगदान किया जिससे पूरी टीम सिर्फ 34.1 ओवर में 187 रन पर ढेर हो गया। गेंदबाजी करते हुए विपिन तोमर,जय प्रकाश और गिरीश चन्द्रतुरी को तीन तीन विकेट मिला। इस तरह न्यू स्टार इस जिला सीनियर लीग का चैम्पियन बना।

पुरुष्कृत खिलाड़ियों के नाम :

  • मैन आफ द मैच जय प्रकाश
  • मैन आफ द सीरीज बिपिन तोमर ,
  • बेस्ट बालर मयंक चन्द्र ,
  • बेस्ट बैट्समैन बिनय सिंह,
  • बेस्ट विकेटकीपर सुमित खंडूड़ी,
  • बेस्ट फील्डर राहुल राज,
  • बेस्ट डिसीपलेन जय प्रकाश

[ad_2]

Source link

Related posts

जिला सीनियर क्रिकेट लीग संघर्ष पूर्ण मैच में वीजी स्पोर्टस ने प्रकाश स्पोर्टस को चार विकेट से हराया

हरिद्वार जिला क्रिकेट लीग में एसआईसीए, केएलसीए व रुड़की रॉयल क्रिकेट एकेडमी विजयी

देहरादून जिला अंडर-19 लीग में सोशल बलूनी सीए, आर्यन सीए, दून स्टार सीए और दून सीए विजयी