जिन खिलाड़ियो का भुगतान बीसीसीआई से नही हुआ है उसका भुगतान शीघ्र होगा: संजय कुमार

पटना 11मई: बीसीसीआई के घरेलू मैचों में बिहार का प्रतिनिधित्व करने वाले कुछ खिलाड़ियों के मैच फीस के भुगतान में कुछ अड़चन आयी थी, जिसे दूर कर दिया गया है, शीघ्र हीं इन खिलाड़ियों का भी भुगतान बीसीसीआई के द्वारा कर दिया जाएगा।

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव संजय कुमार ने बताया कि बीसीसीआई को उन सभी खिलाड़ियों के वांछित प्रपत्र भेज दिए है जिसकी मांग बीसीसीआई के द्वारा की गई थी।

जिन खिलाड़ियों के इनवायस में कमी पाई गई थी उसमें 1.अभीजीत शुक्ला, 2. अभीषेक आनंद, 3. आदित्य अनिल राज, 4. आदित्य राज, 5. अनिमेष कुमार, 6. बादल कनोजिया, 7. हर्ष कुमार, 8. मो सरफराज असरफ, 9. नीशीत कुमार, 10. ओम जी राज, 11. सौरव सिंह, 12. विकास यादव, 13. अश्फान खान, 14. एहसान रवि, 15. शुमम दूबे, 16. यशराज सिंह, 17. अमरजीत राय, 18. मलय राज़, 19. पवन कुमार, 20. सौरव कुमार, 21. शब्बीर खान, 22. निखिल आनंद, 23. भाश्वन भारद्वाज, 24. रणधीर कुमार दूबे, 25. यशस्वी रिशभ, 26. अनुज राज

सचिव संजय कुमार ने कहा है कि इस संबंध में बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। सत्र 2019-20 में बीसीसीआई की घरेलू मैचों में बिहार का प्रतिनिधित्व करने वाले अधिकांश खिलाड़ियों का भुगतान आ गया है, जिस भी खिलाड़ी का भुगतान अभी तक नहीं प्राप्त हुआ है, वो इसकी सूचना बीसीए के ऑफिशियल ईमेल आईडी biharcricketassociation@gmail.com
पर भेजे, ताकि उनके भुगतान के लिए आवश्यक पत्राचार किया जा सके।

Related posts

पीडीसीए लीग में बीएचपीसीएल के यशस्वी शुक्ला का दोहरा शतक

बिहार सीनियर अंतरजिला क्रिकेट के रोमांचक मुकाबले में पूर्णिया ने कटिहार को 07 रनो से हराया।

पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में सत्यम झा का शतक