बिहार राज्य ऑनलाइन अंडर-10 शतरंज प्रतियोगिता में रेयान मोहम्मद एवं धन्वी कर्मकार बनी चैंपियन

PATNA 08 जून: कल सोमवार 7 जून को  टोरनेलो प्लेटफार्म पर खेले जा रहे बिहार राज्य ऑनलाइन शतरंज प्रतियोगिता के अंतिम आयु वर्ग अंडर-10 का मुकाबला सम्पन्न हुआ। अंडर -10 के बालक वर्ग के मुकाबले में फिर से एक बार रेयान मोहम्मद का परचम लहराया।

5 चक्रों के इस स्विस प्रतियोगिता में रेयान ने अपने सभी विपक्षियों को पराजित करते हुए कुल पांच अंक बटोरे और इसी के साथ एक और खिताब इनके नाम हुआ। दूसरे स्थान पर पटना के प्रत्यूष कुमार रहे जिन्होंने कुल चार अंक बनाये।चौथे चक्र में रेयान ने रुक पॉन एंडिंग में प्रत्यूष को परास्त कर निर्णायक बढ़त ले ली।

वहीं बालिका वर्ग  का खिताब किशनगंज की धन्वी कर्मकार ने जीता। धन्वी ने भी अपने सारे मुकाबले जीत तीन अंको के साथ राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिये बिहार टीम में अपना स्थान बनाया।  बालिका वर्ग में दूसरे स्थान पर भी किशनगंज की ही खिलाड़ी पलछिन जैन रही। पलछिन ने टाई ब्रेक मुकाबले में जीत दर्ज कर राज्य टीम में अपना स्थान बनाया।

7 जून ऑनलाइन सम्पन्न हुए बिहार राज्य ऑनलाइन अंडर-10 शतरंज प्रतियोगिता के प्रथम पांच विजेताओं की सूची इस तरह है।

अंडर -10 बालक वर्ग
1. रेयान मोहम्मद – पटना -5 अंक
2. प्रत्यूष कुमार- पटना-4 अंक
3. वृषकेतु कमल-पटना-3.5 अंक
4.  शौर्य रिपुंजय – मुजफ्फरपुर -3 अंक
5.  ऋत्विक मजूमदार – किशनगंज-3अंक

अंडर -10 बालिका वर्ग
1.धन्वी कर्मकार- किशनगंज -3 अंक
2. पलछिन जैन – किशनगंज -2 अंक
3. मनीषा यादव-दरभंगा-1 अंक
4 रुपिका जैन- किशनगंज -अंक

Related posts

पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में सत्यम झा का शतक

बीसीए अंतर जिला सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट में बेगूसराय ने बांका को 204 रनों से हराया

बेगूसराय जिला अंडर 19 की टीम सुपर लीग का मुकाबला खेलने के लिए भागलपुर रवाना।