इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने हासिल की यह खास उपलब्धि,देखें

बर्मिंघम 10 जून: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच बर्मिंघम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने एक खास उपलब्धि अपने नाम की.

एंडरसन इस मैच में खेलने के साथ ही इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक टेस्ट खेलने वाले क्रिकेटर बन गए हैं. उन्होंने पूर्व सलामी बल्लेबाज एलिस्टेयर कुक का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. कुक ने 2006 से 2018 के बीच 161 अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व किया था.

एंडरसन का इंग्लैंड के लिये ये 162वां टेस्ट मैच हैं. वह अब तक टेस्ट क्रिकेट में 616 विकेट चटका चुके हैं. ये तेज गेंदबाज एक मैच में 3 बार 10 विकेट लेने का कारनामा कर चुका है. जबकि 30 बार वह टेस्ट में पांच विकेट हासिल कर चुके हैं.

 

Related posts

के.एस भरत के नाबाद 116 रनो की शतकीय पारी से भारत ए टीम ने इंग्लैंड लायंस के ख़िलाफ़ मैच कराया ड्रॉ

कभी दुश्मन कभी दोस्त ,विराट को लेकर नवीन उल हक़ ने क्या कहा

बिहार के सन्नी ने तिमोर-लेस्ते इंटरनेशनल क्रिकेट लीग में शानदार प्रदर्शन से बनाई अपनी पहचान,