ArcheryWorldCup:दीपिका ने रचा तीरंदाजी में इतिहास, वर्ल्डकप में जीते तीन गोल्ड मेडल

राँची :  भारत की स्टार तीरंदाज दीपिका कुमारी सोमवार को विश्व रैंकिग में पहले नंबर पर आ गई है। विश्व कप के तीसरे चरण में तीन बार गोल्ड लाने वाली दीपिका सोमवार को विश्व रैंकिंग में एक अपना परिचम लहराया है।

रांची की रहने वाली दीपिका ने साल 2012 में पहली बार पहले नंबर की रैंकिंग हासिल की। बता दें कि इसके बाद दीपिका ने रविवार को रिकर्व की तीन स्पर्धाओं महिलाओं और मिश्रित युगल में स्वर्ण पदक जीते। अपने शानदार प्रदर्शन के बाद दीपिका ने ट्वीट किया। इस प्रदर्शन के बाद से दीपिका ने सोमवार को विश्व रैंकिंग में पहले स्थान को एक बार फिर हासिल कर लेंगी।

स्टार खिलाड़ी दीपिका ने सबसे पहले मैच में अंकिता भगत और कोमोलिका बारी के साथ मिलकर रिकर्व टीम स्पर्धा में मैक्सिको को 5-1 से हराकर इसके बाद उन्होंने मिश्रित टीम स्पर्धा के फाइनल मैच में अपने पति अतनु दास और वो मिलकर नीदरलैंड के जेफ वान डेन बर्ग और गैब्रिएला शोलेसर से 0-2 से हराया। जिसमें उन्हें 5-3 से जीत हासिल की। वहीं दूसरी ओर दीपिका महिला व्यक्तिगत रिकर्व स्पर्धा के फाइनल मैच में रूस की एलिना ओसिपोवा को 6-0 से हराया। और स्वर्ण पदकों को हासिल की।

Related posts

JSCA रणधीर वर्मा ट्रॉफी का चैंपियन बनकर लौटी देवघर टीम का शानदार स्वागत

सुनैना वर्मा मेमोरियल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलने वाली झारखण्ड टीम के लिए ट्रायल 3 मार्च को

देवघर प्रीमियर लीग में ग्रीन चिल्ली व ब्लैक रॉयल विजयी