चेन्नई सुपरकिंग्स का साथ कभी नही छोडेंगे धोनी: ब्रेड हॉग

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज चाइनामैन गेंदबाज ब्रैड हॉग (Brad Hogg) ने कहा कि एमएस धोनी (MS Dhoni) कभी भी अपनी आईपीएल फ्रैंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का साथ नहीं छोड़ सकते. हॉग ने कहा कि अगर चेन्नई को धोनी बतौर खिलाड़ी आगे खिलाना पसंद नहीं करेगी तो धोनी टीम की कोचिंग करते दिखाए देंगे. हॉग माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट टि्वटर पर फैन्स के साथ सवाल-जवाब का सेशन कर रहे थे.

इस मौके पर एक फैन ने हॉग से आईपीएल में धोनी के रोल को लेकर सवाल किया था. इब्राहिम नाम के एक फैन ने हॉग के सामने सवाल रखा था- मान लीजिए अगर चेन्नई एमएस धोनी को आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन के लिए रिटेन नहीं करती है, तब कौन सी वह फ्रैंचाइजी होगी, जिसे धोनी और उनके अनुभव की सबसे ज्यादा जरूरत होगी?

इसके जवाब में हॉग ने लिखा, ‘एमएस धोनी आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स को नहीं छोड़ रहे, वह इस फैंचाइजी के महाराज हैं. वह कोचिंग रोल में दिखाई दे सकते हैं.’

बता दें आगामी 7 जुलाई (बुधवार) को अपना 40वां बर्थडे सेलिब्रेट करने जा रहे एमएस धोनी ने बीते साल इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. इसके बाद से धोनी के आईपीएल से भी संन्यास की खूब अटकलें लगाई जा रही थीं. हालांकि उन्होंने साल 2020 में यह साफ कर दिया था कि वह जब तक फिट हैं तब तक आईपीएल में खेलना जारी रखेंगे.

बता दें एमएस धोनी की विकेटकीपिंग में आज भी वही पैनापन दिखाई देता है, जिसके लिए उनकी खास पहचान है. हालांकि फैन्स को उनकी बैटिंग से जरूर शिकायत है क्योंकि अब उनका वह मैच फिनिशिंग अंदाज दिखाई नहीं देता, जिसके लिए उनकी खास पहचान बनी थी.

फैन्स को भले 2022 में एमएस धोनी के आईपीएल में खेलने को लेकर चिंताएं हों. लेकिन बता दें कि यह दिग्गज खिलाड़ी आईपीएल 2021 के बाकी बचे दूसरे हाफ में खेलने को तैयार हैं. वह एक बार फिर दुबई में खेली जाने वाली इस लीग के लिए खुद को तैयार कर रहे होंगे.

Related posts

के.एस भरत के नाबाद 116 रनो की शतकीय पारी से भारत ए टीम ने इंग्लैंड लायंस के ख़िलाफ़ मैच कराया ड्रॉ

कभी दुश्मन कभी दोस्त ,विराट को लेकर नवीन उल हक़ ने क्या कहा

बिहार के सन्नी ने तिमोर-लेस्ते इंटरनेशनल क्रिकेट लीग में शानदार प्रदर्शन से बनाई अपनी पहचान,