एम.आर.एफ पेस फाउंडेशन में राहुल के चयन पर बीसीए सचिव संजय कुमार ने दी बधाई

पटना 12 जुलाई: बिहार क्रिकेट के होनहार गेंदबाज राहुल कुमार को एमआरएफ पेस फाउंडेशन में ट्रेनिंग के लिए चेन्नई बुलाया गया है। जहां उनके गेंदबाजी को धार मिलेगी और और बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे। उनके चयन पर बिहार क्रिकेट संघ के सचिव संजय कुमार ने खुशी जाहिर करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

बीसीए सचिव प्रवक्ता ने बताया की राहुल कुमार को इसकी सूचना बिहार क्रिकेट संघ के तरफ से दे दी गई है।जहां उन्हें 18 जुलाई को चेन्नई में रिपोर्ट करना है तथा 19 जुलाई से उनकी ट्रेनिंग शुरू हो जाएगी।

वहीं राहुल के चयन के बाद बीसीए संचालन समिति के प्रेमरंजन पटेल,आशुतोष झा,मुनेंद्र कुमार एवं बिहार क्रिकेट संघ के पूर्व अध्यक्ष गोपाल बोहरा,पूर्व जिला प्रतिनिधि प्रवीण कुमार,रितेश कुमार,प्रवीण बबलू कोच निखिलेश रंजन तथा अशोक कुमार समेत सभी जिलों के पदाधिकारी और सदस्यों ने उन्हें बधाई दी है।

Related posts

मसौढ़ी के गोविंदपुर अंजनी स्टेडियम में टर्फ का विधिवत पूजा करके किया गया उद्धघाटन

पीडीसीए क्रिकेट लीग में बीएचपीसीएल की जीत में चमके तुषारकांत

सुमित्रा दयाल वनडे फाइनल वीमेंस क्रिकेट टूर्नामेंट 7 मई को