कार्पोरेट क्रिकेट लीग सीजन-3, 18 सिंतबर से

पटना 5 अगस्त: अगामी 18 सिंतबर से पटना में कोर्पोरेट क्रिकेट लीग अंडर-15 सीजन तीन का आयोजन  अनुमाया हृयूमन रिसोर्स फाउंडेशन द्वारा किया जा रहा है।

उपयुक्त जानकारी आयोजन सचिव रागिनी पटेल ने दी। उन्होंने कहा कि इस लीग में सभी मैच बीस- बीस ओवर के होंगे। सभी खिलाड़ी मैच के दौरान रंगीन ड्रेस  पहनेंगे। इस लीग के माध्यम से कोविड- 19 महामारी के कारण घरों में रह रहे भविष्य के खिलाड़ियों को मैदान में लाना मात्र उद्देश्य हीं हैं।

उन्होंने कहा कि इस लीग के दौरान वैश्विक महामारी कोविड-19  से बचाव के लिए जारी किए जा रहे गाइड लाइन का पालन किया जाएगा।सभी खिलाड़ियों को मास्क व सेनेटाइजर आयोजन  समिति द्वारा दिया जाएगा।

रंगीन ड्रेस में मैच होने के कारण गेंदबाजों द्वारा सफेद गेंद से गेंदबाजी करने दी जाएगी।मैचों का संचालन राज्यों के मान्यता प्राप्त तकनीकी पदाधिकारी करेंगे।

Related posts

पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग:करबिगहिया सीसी के रेहान खान का दोहरा शतक,

पीडीसीए सुपर लीग क्रिकेट : शशीम का शतक बेकार, सीनियरों पर भारी पड़ी युवा शक्ति, जीएसी ने पेसू किया बाहर

भोजपुर जिला सीनियर डिवीज़न क्रिकेट लीग में हिर्दयानंद का शानदार शतक,बिहिया सीए ब्लू जीता