धनबाद क्रिकेट संघ की तीन दिवसीय अंपायरिंग वर्कशॉप 9 से।

धनबाद 06 अगस्त: धनबाद क्रिकेट संघ की ओर से तीन दिन का अंपायरिंग वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है।

9 से 11 अगस्‍त तक होनेवाले इस वर्कशॉप में अंपायरों को नए नियमों के बारे में तो जानकारी दी ही जाएगी। पुराने नियमों पर भी चर्चा कर संशय दूर किए जा सकेंगे। इसमें स्‍कोरर भी भाग ले सकेंगे। स्‍कोररों को अलग से ऑनलाइन स्‍कोरिंग के बारे में जानकारी दी जाएगी।

स्‍कोररों के लिए भी क्रिकेट के नियमों से अवगत होना जरूरी होता है, इसलिए यह वर्कशॉप उनके लिए भी काफी लाभकारी होगा। संघ के महासचिव बिनय कुमार सिंह ने बताया कि रणधीर वर्मा स्‍टेडियम स्थित डीसीए के कार्यालय में वर्कशॉप होगा। सुबह नौ बजे से शाम के चार बजे तक आयोजित होने वाले विभिन्‍न सत्रों में बीसीसीआइ लेवल वन अंपायर धर्मेंद्र कुमार, नीरज पाठक, ओपी राय आदि अंपायरों को संबोधित करेंगे।

इसमें डीसीए के अंपायर तो भाग ले ही सकेंगे, साथ ही जो इस क्षेत्र में कैरियर बनाने के इच्‍छुक नए लोग भी भाग ले सकेंगे। उन्‍होंने बताया कि युवाओं के लिए अंपायरिंग में बहुत ही सुनहरा कैरियर है। पहले दो दिन क्‍लास लिए जाएंगे जबकि आखिरी दिन प्रैक्टिकल और टेस्‍ट का आयोजन किया जाएगा।

Related posts

JSCA रणधीर वर्मा ट्रॉफी का चैंपियन बनकर लौटी देवघर टीम का शानदार स्वागत

सुनैना वर्मा मेमोरियल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलने वाली झारखण्ड टीम के लिए ट्रायल 3 मार्च को

देवघर प्रीमियर लीग में ग्रीन चिल्ली व ब्लैक रॉयल विजयी