गोपालगंज जिला अंडर-16 क्रिकेट खिलाडियों के प्रथम दिन का ट्रायल सम्पन्न,50 का हुआ चयन

गोपालगंज 07 अगस्त: आज शनिवार को गोपालगंज जिला क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा जिले के अंडर-16 खिलाडियों के ट्रायल जेनएक्स क्रिकेट एकेडमी गोपालगंज में आयोजित किया गया है।जिसमे जीडीसीए के 205 खिलाड़ियों ने भाग लिया।

इसकी जानकारी खेलबिहार को डीसीए सचिव वंश गिरी ने दी है। उन्होंने आगे बात कि”

ट्रायल का विधिवत उद्घाटन बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री श्री सुबास सिंह, जीडीसीए के अध्यक्ष श्री चन्द्र वंश गिरी ने किया।चयनकर्ता के रूप में संतोष मिश्रा, कुमार अरुण, मनीष किशोर नारायण ने भूमिका निभाई। मुख्य चयनकर्ता एस पी नरोत्तम रहे।

ट्रायल में बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण के साथ साथ तकनीकी पर भी ध्यान दिया गया
चयन प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए पूरे ट्रायल की वीडियो ग्राफी कराई गई

प्रथम राउंड के ट्रायल के बाद 50 खिलाड़ियों का सिलेक्शन दूसरे राउंड के लिए किया गया जिनका ट्रायल कल सुबह 8 अगस्त को सुबह 7:00 बजे से लिया जाएगा। कल की ट्रायल प्रक्रिया के बाद 24 खिलाड़ियों की संभावित सूची जारी की जाएगी यह जानकारी।

Related posts

अरवल जिला क्रिकेट अकादमी के द्वारा एकदिवसीय मेडिकल कैम्प का किया गया आयोजन।

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग में लाल बहादुर शास्त्री सीसी एवं करबिगैया सीसी जीता

पटना अंडर-16 टीम में बसावन पार्क क्रिकेट अकादमी के आर्यवीर व अयांश का चयन