गोपालगंज के अंडर-25 एवं सीनियर खिलाड़ियों का ट्रायल 19-20 अगस्त को जेनेक्स क्रिकेट एकेडमी में

गोपालगंज 14 अगस्त: गोपालगंज जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आगामी 19-20 अगस्त को अंडर-25 एवं सीनियर टीम का चयन ट्रायल सह प्रशिक्षण शिविर का आयोजन होने जा रहा है। खिलाड़ियों का चयन ट्रायल के माध्यम से किया जाना है।

जीडीसीए के सचिव कुमार वंश गिरी ने खेलबिहार को बताया कि ईच्छुक खिलाड़ी अपना आधार कार्ड और जन्म प्रमाणपत्र एवं दो स्व-हस्ताक्षरित फोटो साथ में लेकर जेनेक्स क्रिकेट एकेडमी गोपालगंज के ग्राउंड पर सुबह सात बजे रिपोर्ट करेंगे। यह ट्रायल पूरी तरह से कोरोना गाइड लाइन को ध्यान में रखते हुए लिया जायेगा।

इससे पहले गोपालगंज जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा अंडर-16 और अंडर-19 खिलाड़ियों का ट्रायल आयोजित कर दोनों वर्गो से 28 -28 खिलाड़ियों का चयन कर लिया गया है और प्रत्येक आयु वर्ग के खिलाड़ियों की दो टीम बनाई जा रही है।  19-20 अगस्त को होने वाले ट्रायल में खिलाडी मास्क जरूर लगाएं और सेनेटाइजर अपने पास रखेंगे। ट्रायल से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए खिलाडी संपर्क कर सकते है 8800879735,9939862801

Related posts

पीडीसीए सुपर लीग क्रिकेट : शशीम का शतक बेकार, सीनियरों पर भारी पड़ी युवा शक्ति, जीएसी ने पेसू किया बाहर

भोजपुर जिला सीनियर डिवीज़न क्रिकेट लीग में हिर्दयानंद का शानदार शतक,बिहिया सीए ब्लू जीता

अरवल जिला क्रिकेट अकादमी के द्वारा एकदिवसीय मेडिकल कैम्प का किया गया आयोजन।