प्रेम रंजन पटेल द्वारा चयनित अंडर-19 खिलाडियों का कैम्प 11 सितंबर से पटना में,

पटना 08 सितंबर: प्रेम रंजन पटेल ने बिहार के अंडर-19 चयनित महिला व पुरुष खिलाडियों के लिए कैम्प की तिथि को घोषित कर दिया हैं।

पुरुष खिलाडियों का 11 सितंबर तथा महिला खिलाडियों का कैम्प 13 सितंबर से क्रिकेट एकेडमी ऑफ पटना में शुरू होगा।चयनित खिलाडियों को रंजीत बादल शाह को सुबह 8 बजे रिपोर्ट करना है।।

खिलाडियों को अपने साथ जन्मप्रमाण, सचूल मार्कशीट(3 साल),स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट,निवास प्रमाण पत्र, पैन कार्ड,कैंसिल चेक व सभी कागजात ऑरिजनल के साथ रिपोर्ट करना है।।

बीसीसीआई के द्वारा जारी गाईड लाईन के अनुसार किसी भी खिलाड़ी के कागज मे किसी प्रकार की टेम्परिंग पाई जाएगी तो वे कैंप से वंचित हो सकते है।

इसके साथ ही कैंप मे चुने गए खिलाड़ियों को अध्यक्ष प्रेम रंजन पटेल, पूर्व सचिव रवि शंकर प्रसाद सिंह, पूर्व अध्यक्ष गोपाल वोहरा, जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारी विनीत सिंह, प्रीतम यादव, सुभाष राय, सहित पूर्व खिलाड़ियों ने अपनी शुभकामनाओं के साथ आशीर्वाद दे कर उनके उज्जवल भविष्य के लिए कामना किया ।

Related posts

पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग:करबिगहिया सीसी के रेहान खान का दोहरा शतक,

पीडीसीए सुपर लीग क्रिकेट : शशीम का शतक बेकार, सीनियरों पर भारी पड़ी युवा शक्ति, जीएसी ने पेसू किया बाहर

भोजपुर जिला सीनियर डिवीज़न क्रिकेट लीग में हिर्दयानंद का शानदार शतक,बिहिया सीए ब्लू जीता