पीडीसीए कमिटी की बैठक सम्पन्न, सदस्यों को मिली जिम्मेदारी

पटना 19 सितंबर: आज पीडीसीए कमिटी की बैठक अध्यक्ष प्रवीण कुमार प्रणवीर की अध्यक्षता में होटल वेलकम पैलेस में संपन्न हुई।

इसकी जानकारी देते हुए पीडीसीए अध्यक्ष प्रवीण कुमार प्रणवीर ने बताया कि” चालू सत्र के कोरोना महामारी के कारण एफिलिएशन फीस माफ कर दिया गया है।जल्द ही क्लब की रजिस्ट्रेशन के तिथियों की घोषणा की जाएगी।

उन्होंने आगे कहा” चालू सत्र के क्रिकेटिंग कार्य को संपन्न करने के लिए विभिन्न सदस्यों के बीच कार्यभार दिया गया है। सुनील रोहित, शक्ति कुमार,धनंजय कुमार सामान्य प्रशासन की जिम्मेदारी संभालेंगे जबकि आशीष कुमार और शैलेश कुमार वित्त से सम्बंधित विभाग देखेंगे।रहदर आबदीन एंव सुनील रोहित विधिक मामले को देखेंगे।

श्री प्रवीण ने आगे बताया” भंग पीडीसीए के पूर्व सचिव ,पूर्व कोषाध्यक्ष से पीडीसीए संबंधित सभी दस्तावेज तथा प्रोसिडिंग बुक, आय व्यय का ब्यौरा, चेकबुक,पासबुक,कोट केस से संबंधित फ़ाइल,खिलाडियों का रजिस्ट्रेशन फॉर्म एवं अन्य दस्तावेज पीडीसीए के नए ऑफिस वेलकम पैलेस होटल प्रान्त प्राप्त करने के लिए सुनील रोहित,शक्ति कुमार और धनंजय कुमार को अधिकृत किया गया।।

Related posts

अरवल जिला क्रिकेट अकादमी के द्वारा एकदिवसीय मेडिकल कैम्प का किया गया आयोजन।

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग में लाल बहादुर शास्त्री सीसी एवं करबिगैया सीसी जीता

पटना अंडर-16 टीम में बसावन पार्क क्रिकेट अकादमी के आर्यवीर व अयांश का चयन