पटना जिला क्रिकेट संघ के सचिव ने जारी की चयनित सीनियर खिलाडियों की लिस्ट

पटना 27 सितंबर: पटना जिला क्रिकेट संघ के सचिव अजय नारायण शर्मा ने दो दिवसीय सेलेक्शन ट्रायल के बाद सेलेक्टेड प्लेयरों का लिस्ट जारी कर दिया है। लिस्ट जारी करते हुए सचिव अजय नारायण शर्मा ने बताया कि सेलेक्शन ट्रायल से कुल 26 प्लेयरों का सेलेक्टेड किया गया।

इसके अलावा बीसीसीआई के टूर्नामेंटों में हिस्सा ले चुके सीनियर प्लेयरों का लिस्ट भी जारी किया है। उन्होंने कहा कि नये सेलेक्टेड प्लेयरों के लिस्ट को बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के पास रजिस्ट्रेशन के लिए भेज दिया गया है।

उन्होंने बताया कि सेलेक्शन ट्रायल से सेलेक्टेड सभी 26 प्लेयर सभी कागजातों का पीडीएफ बना कर संघ के उपाध्यक्ष चंद्रशेखर कुमार के व्हाटशअप नंबर 7004396276 पर भेजें। साथ ही ऑरिजिनल डाक्यूमेंट संघ के कार्यालय में 30 सितंबर को शाम चार से छह बजे तक पटना जिला क्रिकेट संघ के कार्यालय (अशोक राज पथ, इलाहाबाद बैंक पटना विश्वविद्यालय के विपरीत) में जमा करना होगा।

टीम का सेलेक्शन चेयरमैन आशीष घोषाल की देखरेख में तीन सदस्यीय कमेटी ने किया है। इस कमेटी में राजीव प्रसाद और रणधीर कुमार शामिल हैं। ट्रायल संयोजक रुपक की देखरेख में मोइनुल हक स्टेडियम स्थित स्टेट कोचिंग सेंटर ग्राउंड पर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। ट्रायल के दौरान पटना जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष चंद्रशेखर कुमार, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार मौजूद रहे। ट्रायल को संपन्न कराने में रौशन कुमार संटू, स्टेट कोचिंग सेंटर के कोच एमपी वर्मा, अभिनव कुमार समेत कई अन्य शामिल हैं।

चयनित खिलाड़ियों के नाम:

  1. आशुतोष कुमार,
  2. रिषभ राकेश,
  3. अमित निक्की,
  4. पवन कुमार,
  5. साकेत कुमार,
  6. अभिषेक कुमार सिंह,
  7. विकास सिन्हा,
  8. प्रकाश बाबू,
  9. राहुल प्रियदर्शी
  10. विनय कुमार,
  11. कुशाग्रा कुमार,
  12. सिद्धांत विजय,
  13. प्रीतम सिंह,
  14. अंकित सोलंकी,
  15. आशीष कुमार,
  16. अमित कुमार,
  17. रुपेश कुमार,
  18. सत्यम झा,
  19. प्रशांत कुमार सिंह,
  20. रवि कुमार,
  21. विश्वनाथ कुमार सिंह,
  22. अनुजीत परमार,
  23. नटवर सिंह,
  24. दिव्य प्रभात,
  25. आशीष प्रकाश
  26. , साहिल प्रकाश।

ये वे प्लेयर जो बीसीसीआई के सीनियर ग्रुप के टूर्नामेंट में खेल चुके हैं
अंशुमान गौतम, कुमार मृदुल, मलय राज, अभिजीत साकेत, समर कादरी, केशव कुमार, हर्ष विक्रम, अपूर्वा आनंद, शशीम राठौर, कमलेश कुमार सिंह, ईशान रवि, कुमार रजनीश, सूरज कुमार कश्यप, कुमार आदित्य, हर्ष राज, आकाश राज, बाबुल कुमार, विवेक कुमार, शशि आनंद, कुंदन गुप्ता, पीयूष कुमार सिंह, कुंदन शर्मा, रेहान खान, इंद्रजीत कुमार, रोहित राज।

Related posts

दिल्ली पब्लिक स्कूल पटना ईस्ट में दो दिवसीय अंतर वि‌द्यालय शतरंज प्रतियोगिता का शुभारंभ

समर लीग अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट में एस के पी सिक्सर जीता

पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग:करबिगहिया सीसी के रेहान खान का दोहरा शतक,