होटल के कमरे में भी प्रैक्टिस करने से नही चुकी रही बिहार महिला अंडर-19 टीम

पटना 28 सितंबर: बीसीसीआई के द्वारा आज से घरेलू क्रिकेट सत्र 2021-22 की शुरूआत कर दी गई है। मोहाली में आज बिहार पुरूष टीम का मुकाबला आंध्रप्रदेश से खेला गया।

जबकि आज से ही बिहार महिला अंडर-19 खिलाडियों के मुकाबले शुरू होने थे लेकिन बीसीसीआई ने साइक्लोन को देखते हुए वैजैक विशाखापटनम में आयोजित होने वाले महिला अंडर-19 वनडे को अब 30 सितंबर से शुरू करने का निर्णय लिया है।

इस बीच बिहार महिला अंडर-19 टीम होटल के कमरे व होटल में ही रात के समय प्रैक्टिस करती दिखी।

जिस पर बीसीए क्रिकेट गतिविधियों के लिए नियुक्त संजय कुमार सिंह ने कहा” इसलिए कहते हैं। एक बिहारी सब पर भारी। आज बच्चों ने जिस तरह का जज्बा दिखाया काबिले-ए-तारीफ है। बच्चियों को देखें टूर्नामेंट के जीत के लिए तत्प्रय है। मौका मिला तो रात में अभ्यास करने से नहीं चुकते हैं। इन्हें पता है पूरे बिहार की निगाहें इनपर टीकी है।

श्री संजय कुमार सिंह ने बिहार महिला टीम को अग्रिम जीत की भी बधाई दी।

Related posts

बिहार के राजधानी पटना में अरुणोदया क्रिकेट एकेडमी का उद्धघाटन 15 मई को

पीडीसीए सीनियर डिवीजन क्रिकेट सुपर लीग में आरबीएनवाईएसी और वाईएमसीसी जीते

पटना जिला शतरंज संघ का चुनाव प्रकिया शुरू।