जिराल के आलराउंड प्रदर्शन से हरनौत बलास्टर नालंदा प्रीमियर लीग के फाइनल में

नालन्दा 06 अक्टूबर: नालंदा प्रीमियर लीग के आज एक अन्य सेमीफाइनल मुकाबले में हरनौत ब्लास्टर ने आस्थावान एवेंजर्स को 7 विकेट से हराकर फाइनल में पहुँचने वाली दूसरी टीम बन गई। पहली टीम जो फाइनल में पहुंची है वह बिहारशरीफ बुल्स है।

इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए आस्थावान की टीम 19 ओवर में सभी विकेट खोकर 119 रन बनाए ।जिसमे कुश कुमार 30 रन,दीप प्रकाश 20 रन बनाए।गेंदबाजी में जिराल ने पांच,समीर और राजीव ने दो दो विकेट झटके।

जबाब में बल्लेबाजी करते हुए हरनौत बलास्टर की टीम कप्तान जिराल के आल राउंडर प्रदर्शन का नजारा पेश किया गेंदबाजी में पांच विकेट तो झटके ही इसके अलावे शानदार नाबाद अर्धशतक 61 रन के बदौलत टीम को भी 7 विकेट से जीत दिला दी।

इसके अलावे प्रिंस ने भी नाबाद 39 रनों की पारी खेली। इस तरह हरनौत की टीम 14.5 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया।गेंदबाजी में राजीव को सिर्फ तीन विकेट मिला।।

Related posts

पीडीसीए लीग में बीएचपीसीएल के यशस्वी शुक्ला का दोहरा शतक

बिहार सीनियर अंतरजिला क्रिकेट के रोमांचक मुकाबले में पूर्णिया ने कटिहार को 07 रनो से हराया।

पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में सत्यम झा का शतक